Home Breaking News रानीगंज में विश्व हिंदू परिषद द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन, युवाओं ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा

रानीगंज में विश्व हिंदू परिषद द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन, युवाओं ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा

by Bengal Media
रानीगंज: विश्व हिंदू परिषद की ओर से गुरुवार को रानीगंज के आनंदलोक हॉस्पिटल में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में आनंदलोक हॉस्पिटल के ब्लड बैंक ने सक्रिय सहयोग किया और रक्त संग्रह की प्रक्रिया संपन्न कराई। शिविर में परिषद के सदस्यों और स्थानीय युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और करीब 30 यूनिट रक्त का संग्रह किया गया।इस अवसर पर समाजसेवी सुरेश जायसवाल, विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष मनीष कुमार शर्मा, जिला सह-संपादक तेज प्रताप सिंह, रानीगंज प्रखंड सचिव विश्वजीत गोराई, बादशाह चटर्जी, रंजीत केशरी, राजू बर्मन सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे। साथ ही आनंदलोक हॉस्पिटल की ओर से चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. नूपुर तिवारी, तकनीकी पर्यवेक्षक कालिदास मित्रा, विभास भट्टाचार्य, दीपक पहाड़ी, विजय गोराई, प्रियंका चक्रवर्ती, पायल गोराई, तारक मंडल सहित अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।इस मौके पर मनीष शर्मा ने कहा कि, “रक्तदान से कोई हानि नहीं होती। हमारे सनातन धर्म में भी दधीचि ऋषि ने वज्र निर्माण के लिए अपने शरीर का बलिदान दिया था। हम उसी परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं। यह देखकर खुशी होती है कि आज की युवा पीढ़ी रक्तदान जैसे पुण्य कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही है।”उन्होंने आनंदलोक हॉस्पिटल को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनके सहयोग के बिना यह आयोजन संभव नहीं था। साथ ही उन्होंने कहा, “भारत एक समय में विश्व गुरु था, इसका कारण था हमारा ज्ञान, विज्ञान और आयुर्वेद। यदि हम इन परंपराओं को फिर से अपनाएं तो भारत फिर से विश्व गुरु बन सकता है।”विश्व हिंदू परिषद के इस आयोजन को स्थानीय समाजसेवियों और युवाओं का भरपूर समर्थन मिला, जिससे यह रक्तदान शिविर सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

About The Author

related posts

Leave a Comment

Translate »