Home Breaking News पांडवेश्वर में तृणमूल का बड़ा कदम, दुर्गापूजा से पहले 60 हज़ार माताओं को वस्त्र वितरण शुरू

पांडवेश्वर में तृणमूल का बड़ा कदम, दुर्गापूजा से पहले 60 हज़ार माताओं को वस्त्र वितरण शुरू

by Bengal Media

पांडवेश्वर (अनूप जोशी) – दुर्गापूजा से पहले पांडवेश्वर विधानसभा क्षेत्र में माताओं के लिए बड़े पैमाने पर वस्त्र वितरण कार्यक्रम का आगाज़ हुआ। मंगलवार को गौरबाजार सामुदायिक भवन और केन्द्रा फुटबॉल मैदान में तृणमूल कांग्रेस की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत विधायक एवं पश्चिम बर्दवान जिला तृणमूल अध्यक्ष नरेन्द्रनाथ चक्रवर्ती ने की।इस मौके पर जिला परिषद की कर्माध्यक्षा अनुभा चक्रवर्ती, ब्लॉक अध्यक्ष कृति मुखर्जी सहित तृणमूल कांग्रेस के स्थानीय नेता मौजूद रहे। कार्यक्रम के तहत विधानसभा क्षेत्र की 12 पंचायतों की कुल 60,000 माताओं को दुर्गा पूजा से पहले नई साड़ियां दी जाएंगी। आज के वितरण में गौरबाजार की लगभग 5,500 और केन्द्रा क्षेत्र की 5,000 महिलाओं को वस्त्र प्रदान किए गए।इस संदर्भ में विधायक नरेन्द्रनाथ चक्रवर्ती ने कहा कि यह पहल हर साल की तरह इस बार भी जारी है। उन्होंने भावुक होते हुए कहा की साड़ी देना महत्वपूर्ण नहीं है, सबसे बड़ी बात यह है कि माताएं हमारे पास आती हैं और आशीर्वाद देती हैं। यही हमारे लिए सबसे बड़ा सम्मान है।

About The Author

related posts

Leave a Comment

Translate »