Home Breaking News रानीगंज में 12 ओर 13 जून को होगा ट्रेड शो 2025 आयोजन, महिलाओं को मिलेगा मंच

रानीगंज में 12 ओर 13 जून को होगा ट्रेड शो 2025 आयोजन, महिलाओं को मिलेगा मंच

by Bengal Media
रानीगंज – रानीगंज चैंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से आगामी 12 और 13 जून को चेंबर परिसर में ट्रेड शो 2025 का आयोजन किया जाएगा। इसको लेकर शुक्रवार को चेंबर सभागार में एक संवाददाता सम्मेलन आयोजित किया गया।इस मौके पर चेंबर अध्यक्ष रोहित खैतान, सलाहकार अरुण भरतिया, महिला शाखा की चेयरपर्सन सीए रूबी गढ़वाल, बाणी खैतान सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।चेंबर के अध्यक्ष रोहित खैतान ने बताया कि यह आयोजन महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक सकारात्मक कदम है। उन्होंने कहा कि रानीगंज और आसपास की महिलाओं को इस ट्रेड शो के माध्यम से अपने बनाए गए उत्पादों को प्रदर्शित और विक्रय करने का अवसर मिलेगा।उन्होंने बताया कि आयोजन में लगभग 30 से 35 महिला उद्यमियों को स्टॉल उपलब्ध कराया जाएगा, जिसमें वे अपने उत्पादों की प्रदर्शनी लगाएंगी। साथ ही, दोनों दिनों तीन महिला चिकित्सक भी मौजूद रहेंगी, जो महिलाओं से जुड़ी स्वास्थ्य विषयों पर महत्वपूर्ण जानकारी देंगी।यह कार्यक्रम चेंबर की महिला शाखा के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है, और इसमें कोई भी महिला भाग ले सकती है, चाहे वह चेंबर की सदस्य हो या नहीं।महिलाओं को बेहद कम शुल्क में स्टॉल उपलब्ध कराए जाएंगे ताकि अधिक से अधिक महिला उद्यमी इस मंच से जुड़ सकें। उन्होंने सभी महिलाओं से अपील की कि वे इस अवसर का लाभ उठाएं और यदि कोई इस ट्रेड शो में भाग लेना चाहती हैं तो चेंबर से संपर्क करें।यह आयोजन महिला प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने और समाज में उनके योगदान को मंच देने की दिशा में एक सराहनीय पहल मानी जा रही है।

About The Author

related posts

Leave a Comment

Translate »