Home Breaking News रानीगंज के फ्रेंड्स टेलीकॉम में पहुंचे टॉलीवुड अभिनेता अबीर चैटर्जी, वीवो v60 को किया लॉन्च

रानीगंज के फ्रेंड्स टेलीकॉम में पहुंचे टॉलीवुड अभिनेता अबीर चैटर्जी, वीवो v60 को किया लॉन्च

by Bengal Media

रानीगंज : रानीगंज बस स्टैंड के निकट स्थित मशहूर मोबाइल शोरूम फ्रेंड्स टेलीकॉम शोरूम में शुक्रवार को वीवो कंपनी के V 60 मॉडल का लॉन्च किया गया। इस मौके पर बांग्ला फिल्म के मशहूर अभिनेता एवं वीवो कंपनी के ब्रांड एंबेसडर अबीर चटर्जी रानीगंज पहुंचे। फ्रेंड्स टेलीकॉम एवं वीवो कंपनी द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया। शोरूम के अंदर अबीर ने केक काट कर वीवो V 60 को लॉन्च किया। इस दौरान अबीर चटर्जी ने कहा कि आज मैं दूसरी बार रानीगंज आया हूं वीवो कंपनी का बेहतरीन मॉडल V 60 आज लॉन्च हो रहा है। इसमें कई सारी नई फीचर्स मौजूद हैं। यह ग्राहकों को काफी पसंद आएगा।

मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि दर्शकों के अनुसार में अच्छी फिल्में करने की कोशिश करता हूं रानीगंज मुझे काफी अच्छा लगा अगर मौका मिला तो यहां भी फिल्म की शूटिंग होगी उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा के समय मेरी नई फिल्म रक्तबीज 2 रिलीज होगी। उम्मीद है कि यह दर्शकों को काफी पसंद आएगी।इस दौरान फ्रेंच टेलीकॉम के मालिक संजीत मल्लिक ने बताया कि आज प्रथम बार हमारे शोरूम में वो V 60 के लांछन में बांग्ला फिल्म के अभिनेता अबीर चटर्जी पहुंचे। उन्होंने बताया कि V 60 बहुत ही बेहतरीन मोबाइल है।

जिसमें ज़ाइस ट्यून किया गया कैमरा सेटअप, 6500एमएएच की बड़ी बैटरी, 90डब्लू की फास्ट चार्जिंग, स्नैपड्रेगन 7 जेन 4 प्रोसेसर, 120एचजेड एमोलेड डिस्प्ले,आईपी68/आईपी69 रेटिंग, और एंड्रॉयड 15 पर आधारित फन टच ओएस 15 हैं। साथी उन्होंने कहा कि हमारे शोरूम में कई कंपनियों के कई तरह के वैराइटीज फोन उपलब्ध हैं। जिसमें जीरो डाउन पेमेंट 0% इंटरेस्ट ईएमआई पर उपलब्ध है हर फोन के साथ स्क्रीन ग्लास कर मुफ्त है। साथ ही मांगे मोबाइल सेट पर गिफ्ट भी मौजूद है।मौके पर वीवो कंपनी के जोनल सेल्स मैनेजर सूरजीत घोष, जीजीसी बिजनेस मैनेजर सुमित मजूमदार, एरिया सेल्स मैनेजर प्रसेनजीत बनर्जी, जोनल ट्रेंनिंग मैनेजर चंदन राय, एरिया रिटेल मैनेजर अरविंद साहा मौजूद थे।

About The Author

related posts

Leave a Comment

Translate »