जामुड़िया(अनूप जोशी): जामुड़िया थाने की पुलिस ने फरवरी में हुई एक बड़ी चोरी की घटना का सफल समाधान करते हुए चोरी हुए सोने के गहनों को बरामद कर परिवार को सौंप दिया, जिससे पीड़ित परिवार में खुशी का माहौल है। इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए नीघा खदान के कार्मिक प्रबंधक अजीत कुमार मजूमदार ने बताया कि उनके बेटे, जो कुनस्तोरिया कोलियरी में कार्यरत हैं, के घर में यह चोरी हुई थी।इस दौरान अजीत कुमार ने बताया कि 15 फरवरी को उनका बेटा अपने परिवार के साथ बाहर घूमने गया था। जब वे 17 फरवरी को वापस लौटे, तो उन्हें घर में चोरी होने की जानकारी मिली, जिसमें तेरह भर सोने के आभूषण चोरी हो गए थे। घटना की रिपोर्ट तुरंत केंदा फांड़ी में दर्ज कराई गई। रिपोर्ट दर्ज होते ही पुलिस ने अपनी तत्परता दिखाई और जांच शुरू कर दी।पुलिस की त्वरित कार्रवाई और कुशलता की सराहना करते हुए अजीत कुमार ने बताया कि पुलिस ने चोरों का सुराग लगाकर तेरह भर सोने के आभूषणों में से 9 भर गहने बरामद कर लिए। उन्होंने कहा कि उन्हें शुरू से ही पुलिस प्रशासन की कार्यकुशलता पर भरोसा था और इस सफलता से उनका विश्वास और मजबूत हुआ है। चोरी हुए 80% गहनों की बरामदगी से परिवार बेहद संतुष्ट है और उन्होंने पुलिस की तारीफ की। इस मामले में जामुड़िया थाना और केंदा फांड़ी पुलिस की तत्परता और मेहनत से यह सफलता मिली है, जिसे समाज में पुलिस की सकारात्मक छवि के रूप में देखा जा रहा है।