
रानीगंज – सियारशोल बाबूपाड़ा स्थित फिरे देखा प्रतीति वेलफेयर सोसायटी का दूसरा स्थापना दिवस शनिवार को अंजना के एक निजी हॉल में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में रानीगंज के विधायक तापस बनर्जी उपस्थित रहे। इनके अलावा बोरो चेयरमैन मुजम्मिल शहजादा, देबराती सिन्हा सहित क्षेत्र के अनेक शिक्षक, विशिष्ट व्यक्ति तथा संस्था के पदाधिकारी एवं सदस्य बड़ी संख्या में शामिल हुए।कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इसके बाद सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं। कार्यक्रम में वक्ताओं ने संस्था के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए समाजसेवा की दिशा में इसके प्रयासों की सराहना की।संस्था के सचिव डॉ. शुभांशु सामंता ने पत्रकारों को बताया कि मात्र दो वर्षों में संस्था ने उल्लेखनीय कार्य किए हैं। उन्होंने कहा कि संस्था का लक्ष्य एक स्वस्थ और सुरक्षित समाज का निर्माण करना है। इस दिशा में संस्था वृक्षारोपण को प्राथमिकता देती है। अब तक 8000 से अधिक पौधे लगाए जा चुके हैं और उनकी देखभाल भी संस्था की जिम्मेदारी है। इसी कारण मात्र दो वर्षों में राज्य सरकार ने इसे मान्यता प्राप्त सामाजिक संस्था का दर्जा प्रदान किया है।उन्होंने बताया कि संस्था समाज में शिक्षा को बढ़ावा देने के साथ-साथ शिक्षकों को भी सम्मानित करती है। साथ ही कैंसर के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जीवनशैली में बदलाव लाने के लिए प्रेरित किया जाता है ताकि वे इस गंभीर बीमारी से बचाव कर सकें।आगामी दुर्गा पूजा को ध्यान में रखते हुए संस्था ने जरूरतमंद सब के बीच नए वस्त्र भी वितरित किए हैं, जिससे वे भी उत्सव में शामिल होकर आनंद उठा सकें।