Home Breaking News दो घंटे की मूसलाधार भारी बारिश से शहर हुआ अस्त-व्यस्त

दो घंटे की मूसलाधार भारी बारिश से शहर हुआ अस्त-व्यस्त

by Bengal Media

आसनसोल/जामुड़िया : गुरुवार की दोपहर हुई मूसलाधार भारी बारिश से शिल्पांचल अस्त–व्यस्त हो गया। कई जगहों पर जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हुई। एसबी गोराई रोड में हिल व्यू के पास सड़क पर पानी की धार ऐसे पर रहती जैसे कोई छोटी नदी बह रही हो। वहीं कई जगह पर रेल के अंडर पास में भारी जल जमा हुआ जिसे आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानी हुई। भारी बारिश की वजह से होटल रोड की अवस्था अत्यंत ही खराब दिखाई वहां भी नदी के जैसा सड़क पर पानी बह रहा था।

जहां पानी में एक स्कूल बस भी फंस गया था। स्थानीय लोगों ने जल जमाव की वजह आसनसोल नगर निगम की लापरवाही को बताया। सानिया लोगों ने कहा कि यहां की नली की सफाई अच्छी तरह से नहीं होती है जिसकी वजह से यहां जल जमाव की स्थिति बनी है।वहीं जामुड़िया इलाके के राष्ट्रीय राजमार्ग 19 के निंघा से श्रीपुर मोड़ तक बारिश की वजह से पूरा पानी भर गया जिससे राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुजरने वाले वाहनों को काफी परेशानी हुई। यहां ऐसा लग रहा था कि सड़क पर कोई नदी बह रही हो।

About The Author

related posts

Leave a Comment

Translate »