
कार्यक्रम की मुख्य आकर्षण रहीं कोलकाता के प्रसिद्ध भजन गायिका सुश्री डोली दीदी, जिनके मधुर और भावपूर्ण भजनों ने उपस्थित भक्तों को भावविभोर कर दिया। उनके द्वारा गाए गए “बाबा अखंड ज्योत है, अपार माया – श्री श्याम देव की प्रबल छाया” जैसे भजनों पर श्रद्धालु झूमते, नाचते नजर आए।
इस अवसर पर बाबा श्री श्याम जी की दिव्य ज्योत ली गई, जिससे वातावरण आध्यात्मिक ऊर्जा से भर उठा। बाबा के दिव्य रूप का भव्य श्रृंगार किया गया था और मंदिर परिसर को दीपों एवं पुष्पों से आकर्षक रूप से सजाया गया था। चारों ओर “जय श्री श्याम” के जयकारों की गूंज रही।
श्रद्धालु बड़ी संख्या में मंदिर पहुंचे और भजन, ज्योत व श्रृंगार दर्शन कर पुण्य लाभ प्राप्त किया। मंदिर परिसर श्याममय हो उठा और भक्तगण देर रात तक श्याम बाबा के भजनों पर झूमते रहे।