Home Breaking News रानीगंज श्याम मंदिर में निर्जला एकादशी पर श्याम भक्ति में डूबा शहर,सुश्री डोली दीदी के भजनों से गूंजा मंदिर परिसर

रानीगंज श्याम मंदिर में निर्जला एकादशी पर श्याम भक्ति में डूबा शहर,सुश्री डोली दीदी के भजनों से गूंजा मंदिर परिसर

by Bengal Media
रानीगंज (अनूप जोशी) – ज्येष्ठ माह की पावन निर्जला एकादशी के शुभ अवसर पर शुक्रवार को श्री श्याम बाल मंडल की ओर से श्री श्याम मंदिर प्रांगण में भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्रद्धा, भक्ति और उल्लास का अनुपम संगम देखने को मिला।
कार्यक्रम की मुख्य आकर्षण रहीं कोलकाता के प्रसिद्ध भजन गायिका सुश्री डोली दीदी, जिनके मधुर और भावपूर्ण भजनों ने उपस्थित भक्तों को भावविभोर कर दिया। उनके द्वारा गाए गए “बाबा अखंड ज्योत है, अपार माया – श्री श्याम देव की प्रबल छाया” जैसे भजनों पर श्रद्धालु झूमते, नाचते नजर आए।
इस अवसर पर बाबा श्री श्याम जी की दिव्य ज्योत ली गई, जिससे वातावरण आध्यात्मिक ऊर्जा से भर उठा। बाबा के दिव्य रूप का भव्य श्रृंगार किया गया था और मंदिर परिसर को दीपों एवं पुष्पों से आकर्षक रूप से सजाया गया था। चारों ओर “जय श्री श्याम” के जयकारों की गूंज रही।
श्रद्धालु बड़ी संख्या में मंदिर पहुंचे और भजन, ज्योत व श्रृंगार दर्शन कर पुण्य लाभ प्राप्त किया। मंदिर परिसर श्याममय हो उठा और भक्तगण देर रात तक श्याम बाबा के भजनों पर झूमते रहे।

About The Author

related posts

Leave a Comment

Translate »