Home Breaking News रानीगंज में री-केवाईसी शिविर का आयोजन, बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने उठाया लाभ

रानीगंज में री-केवाईसी शिविर का आयोजन, बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने उठाया लाभ

by Bengal Media

रानीगंज – ग्रामीण ग्राहकों की सुविधा और बैंक खातों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए रानीगंज बीडिओ कार्यालय के कांफ्रेंस हॉल में री-केवाईसी शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर यूको बैंक और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के संयुक्त प्रयास से संपन्न हुआ।शिविर का उद्देश्य ग्राहकों को समय पर अपने बैंक खाते की जानकारी अपडेट कराने में सहयोग देना था। इस मौके पर भारतीय रिजर्व बैंक की सहायक महाप्रबंधक रश्मि रानी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि ग्राहकों को केवाईसी अपडेट की महत्ता बताते हुए समय-समय पर इस प्रक्रिया को पूरा करने की आवश्यकता पर बल दिया। शिविर में उपस्थित ग्राहकों ने अपने सवाल एवं समस्या उपस्थित बैंक अधिकारियों के सामने रखी एवं उनके उपाय की जानकारी ली।शिविर में सभी सरकारी और निजी बैंकों ने अपने-अपने काउंटर लगाए, जहाँ ग्राहकों ने दस्तावेज जमा कर री-केवाईसी प्रक्रिया पूरी की।शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने हिस्सा लिया और री-केवाईसी की सुविधा का लाभ उठाया।.मौके पर ग्राहकों को संबोधन करते हुए भारतीय रिज़र्व बैंक के एफआईडीडी की महाप्रबंधक रश्मि रानी ने कहा जनधन योजना के तहत जिन ग्राहकों ने अपना बैंक खाता खुलवाया था, उन ग्राहकों को अब एक बार फिर से री केवाईसी अपने-अपने बैंकों में करने की जरूरत है जिससे कि ग्राहकों का खाता की सुरक्षा सुनिश्चित होगी। ग्राहक को तीन बातों को ध्यान में रखने की आवश्यकता है, री केवाईसी, अनक्लेमब एवं अपने बैंक खाता संबंधित शिकायत एवं उसके निवारण हेतु प्रक्रिया जैसे बातें हैं।कार्यक्रम में यूको बैंक के जोनल हेड बिनोद कुमार और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के रीजनल हेड भावेश प्रकाश समेत दोनों बैंकों के अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

About The Author

related posts

Leave a Comment

Translate »