Home Blog सियारसोल राजपरिवार का आरोप: क्लब कार्यालय राजा की संपत्ति, दुकानदारों को हटाने का अधिकार सिर्फ राजपरिवार को

सियारसोल राजपरिवार का आरोप: क्लब कार्यालय राजा की संपत्ति, दुकानदारों को हटाने का अधिकार सिर्फ राजपरिवार को

by Bengal Media

रानीगंज : रानीगंज के सियारसोल स्थित रथ मेला लगने के स्थान पर अस्थाई दुकानदारों द्वारा कब्जा करने का आरोप सियारसोल स्पोर्ट्स एसोशिएशन एवं रथ पूजा बचाओ कमेटी के सदस्यों ने लगाया है। वहीं सियारसोल राज परिवार ने सियारसोल स्पोर्ट्स एसोशिएशन एवं रथ पूजा बचाओ कमेटी के ऊपर उल्टा गंभीर आरोप लगाए हैं राज परिवार के सदस्यों का कहना है कि सियारसोल स्पोर्ट्स एसोसिएशन क्लब क्लब कार्यालय राजा की संपत्ति है राज परिवार द्वारा क्लब को कार्यालय बनाने के लिए कोई भी लिखित रूप से नहीं दिया गया है। गरीब दुकानदार राज परिवार की जमीन पर दुकान लगाते हैं उन्हें हटाने पर फैसला लेने का अधिकार राज परिवार को है। इस विषय को लेकर रानीगंज रथ मेला बचाओ कमेटी, एसएससीए क्लब तथा स्थानीय लोगों द्वारा संयुक्त रूप से रविवार को एक रैली निकाली। रैली एसएससीए क्लब से शुरू होकर राजबाड़ी मोड़ से वापस क्लब तक आकर समाप्त हुई। इस दौरान रथ मेला बचाओ कमेटी एवं एसएससीए ने आरोप लगाया कि 25 अगस्त 2025 के बाद से रथ मेला जहां पर होता है उस जमीन पर अस्थाई दुकानों को स्थाई दुकान में तब्दील किया जा रहा है। इससे रानीगंज के ऐतिहासिक रथ मेला पर प्रतिकूल असर पड़ सकता है। उन्होंने कहा कि एसएससीए संगठन 1995 से रथ मेला के साथ प्रत्यक्ष रूप से जुड़ा हुआ है इसलिए वह रानीगंज के इस ऐतिहासिक के मेले और इस ऐतिहासिक आयोजन को इस तरह से समाप्त होने नहीं देंगे। उन्होंने दावा किया कि रानीगंज की विधायक तापस बनर्जी को जब उन्होंने इस बारे में जानकारी दी तो उन्होंने भी कहा कि रथ मेला की जमीन पर अवैध रूप से दुकानों को नहीं बैठाया जा सकता। उन्होंने कहा कि अगर इसी तरह से जमीन पर कब्जा होता रहा तो आने वाले समय में बड़े पैमाने पर आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने इस विषय में पश्चिम बर्धमान जिला प्रशासन के सभी दफ्तरों को सूचित भी कर दिया है। इस विषय में सियारसोल राजबाड़ी के सदस्य अनुराधा मालिया से बात करने पर उन्होंने कहा कि जो एसएससीए रथ मेला को लेकर इतनी बड़ी-बड़ी बातें कर रहा है उनको इस मामले में कुछ बोलने का अधिकार ही नहीं है क्योंकि रथ का आयोजन रथ मेले का आयोजन सब कुछ राजबाड़ी के परिवार के द्वारा किया जाता है। जिस जमीन पर यह आयोजन होता है वह भी राज परिवार का है। ऐसे में राज परिवार को यह पूरा अधिकार है कि वह फैसला ले की कहां पर रथ मेले का आयोजन होगा कहां पर दुकान लगाए जाएंगे। उन्होंने उल्टा एसएससीए पर आरोप लगाया कि इस जमीन की वजह से उनकी कमाई हो रही थी अनुराधा मालिया ने कहा कि संगठन की तरफ से जहां उनका कार्यालय या क्लब बनाया गया है उसे कभी राज परिवार में लिखित तौर पर संगठन को नहीं दिया था। मौखिक रूप से उन्हें वहां पर अपना कामकाज करने के लिए कहा गया था क्योंकि राज परिवार को लगा था कि यह संगठन सामाजिक कार्य करेगा लेकिन वहां पर उन्होंने कोई भी सामाजिक कार्य नहीं किया। यहां तक कि अगर किसी गरीब बेटी की शादी के लिए क्लब लिया जाता है तो उनसे भी पैसे लिए जाते हैं।

About The Author

related posts

Leave a Comment

Translate »