रानीगंज – विश्व हिंदू परिषद आसनसोल जिला संगठन की ओर से 29 मई को ‘शौर्य तिरंगा यात्रा’ का आयोजन किया जा रहा है। इस संदर्भ में रानीगंज रेलवे स्टेशन के पास संगठन के कार्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें पदाधिकारियों ने यात्रा से जुड़ी विस्तृत जानकारी साझा की।इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद के आसनसोल जिला अध्यक्ष मनीष कुमार शर्मा, जिला सचिव तेज प्रताप सिंह, रानीगंज शाखा के सचिव विश्वजीत गोराई सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। मनीष शर्मा ने बताया कि 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के चलते 26 पर्यटकों की निर्मम हत्या की गई थी। भारत सरकार ने 15 दिनों तक पाकिस्तान से कार्रवाई की उम्मीद की, लेकिन जब कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, तो भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाकर महज तीन दिनों में पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया।इसी विजय का उत्सव मनाने के उद्देश्य से 29 मई को ‘शौर्य तिरंगा यात्रा’ का आयोजन किया जा रहा है। यह बाइक रैली सुबह 8:00 बजे बराकर से शुरू होकर नियामतपुर, पुराना जीटी रोड, कालीपहाड़ी, रानीगंज, अंडाल, नाचान रोड, भिरिंगी मोड़ होते हुए दुर्गापुर पहुंचेगी।रैली के दौरान भारतीय सेना के शौर्य को दर्शाने वाली भव्य झांकियां भी निकाली जाएंगी, जिससे आम जनता सैनिकों के पराक्रम से परिचित हो सके। विश्व हिंदू परिषद ने इस रैली में अधिक से अधिक लोगों से भाग लेने की अपील की है ताकि देशभक्ति की भावना को और मजबूत किया जा सके।