Home Breaking News रानीगंज में संत निरंकारी मिशन द्वारा ‘प्रोजेक्ट अमृत’ सफाई अभियान का शुभारंभ,

रानीगंज में संत निरंकारी मिशन द्वारा ‘प्रोजेक्ट अमृत’ सफाई अभियान का शुभारंभ,

by Bengal Media
रानीगंज- रानीगंज संत निरंकारी मिशन द्वारा ‘प्रोजेक्ट अमृत’ के तृतीय चरण का शुभारंभ किया गया। इस अभियान के तहत रानीगंज के सुप्रसिद्ध छठ घाट एवं आस्था के केंद्र स्थल बरदही काली मंदिर प्रांगण तथा जलाशय में सफाई अभियान चलाया गया। सैकड़ों की संख्या में मिशन से जुड़े महिला-पुरुषों ने गीत-संगीत के साथ इस सफाई अभियान में भाग लिया।
सफाई अभियान के अलावा, निरंकारी संघ की ओर से रानीगंज के निरंकारी सत्संग भवन में भव्य भजन-कीर्तन एवं धर्मसभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मिशन से जुड़े भजनों की प्रस्तुति दी गई, जिससे उपस्थित श्रद्धालु भाव-विभोर हो गए।
मिशन के संयोजक दिलीप सिंह ने बताया कि यह अभियान समाज सेवा, जल संरक्षण एवं स्वच्छता को बढ़ावा देने के साथ-साथ युवा पीढ़ी को जागरूक करने का सशक्त माध्यम है। यह अभियान धमुना नदी छठ घाट, आईटीओ, दिल्ली में सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज एवं निरंकारी राजपिता अमित जी के पावन सान्निध्य में शुरू किया गया था।
‘प्रोजेक्ट अमृत’ अभियान वर्तमान में 27 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के 800 शहरों में 1600 स्थानों पर संचालित किया जा रहा है। इस अभियान में 10 लाख से अधिक स्वयंसेवक एवं युवा भाग ले रहे हैं, जो समाज सेवा की मिसाल पेश कर रहे हैं।
संत निरंकारी मिशन का यह प्रयास जलाशयों की स्वच्छता बनाए रखने और स्वच्छ भारत अभियान को गति देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

About The Author

related posts

Leave a Comment

Translate »