
रानीगंज – हाल ही में रानीगंज के टीडीबी कॉलेज में पोस्ट ग्रेजुएट स्तर की पांच कोर्स की पढ़ाई बंद कर दी गई थी। इसी फैसले के विरोध में आज कॉलेज के पूर्व छात्रों के संगठन की ओर से कॉलेज के टीचर-इंचार्ज को ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान छात्र नेता रेहान साकिब के नेतृत्व में बड़ी संख्या में वर्तमान और पूर्व छात्र मौजूद थे। कार्यक्रम में एमएमआईसी दिव्येंदु भगत भी शामिल रहे।रेहान साकिब ने आरोप लगाया कि कॉलेज प्रबंधन द्वारा लिए गए इस फैसले से हजारों छात्रों का भविष्य दांव पर लग गया है। उन्होंने कहा कि यह कदम शिक्षकों के आपसी विवाद और उनकी सुविधा को ध्यान में रखकर उठाया गया है, ताकि उन्हें ज्यादा समय कॉलेज में न बिताना पड़े।उन्होंने बताया कि कॉलेज में बुनियादी सुविधाओं की कोई कमी नहीं है। अंग्रेजी और हिंदी विभाग के लिए अलग-अलग भवन बने हुए हैं, वहीं विधायक तापस बनर्जी द्वारा बनाए गए ऑडिटोरियम में स्मार्ट क्लास भी संचालित हो रहा है। इसके बावजूद प्रबंधन ने सुविधाओं की कमी का बहाना बनाकर पांच कोर्स बंद कर दिए।रेहान साकिब ने कहा कि कॉलेज नियमों के मुताबिक शिक्षकों को सुबह 10 से 11 बजे के बीच बायोमेट्रिक करना जरूरी है और शाम 5 बजे से पहले कॉलेज छोड़ना मना है। लेकिन अधिकतर शिक्षक नियमों का पालन नहीं करते और समय से पहले कॉलेज छोड़ देते हैं। यही वजह है कि वे नहीं चाहते कि पोस्ट ग्रेजुएट स्तर पर पढ़ाई जारी रहे।उन्होंने चेतावनी दी कि छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और कॉलेज प्रबंधन को अपना फैसला वापस लेना ही पड़ेगा।