रानीगंज:हाल ही में आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट द्वारा किए गए ट्रैफिक अधिकारियों के तबादले में रानीगंज ट्रैफिक प्रभारी चित्तातोष मंडल का स्थानांतरण हुआ। उनकी जगह अनंत राय ने नए ट्रैफिक प्रभारी के रूप में कार्यभार संभाला। इस मौके पर भारत विकास परिषद की ओर से प्रदीप बाजोरिया के नेतृत्व में चित्तातोष मंडल को विदाई दी गई और नए रानीगंज ट्रैफिक प्रभारी अनंत राय का भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम में प्रदीप बाजोरिया,अरुणमोई कुंडू,राजेश गनेड़ीवाला,एस.के.जाकिर,और प्रकाश चंद्र समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इस मौके पर प्रदीप बाजोरिया ने चित्तातोष मंडल की प्रशंसा करते हुए कहा कि पिछले तीन-साढ़े तीन वर्षों में उन्होंने रानीगंज की ट्रैफिक व्यवस्था में उल्लेखनीय सुधार किया। उनके नेतृत्व में रानीगंज में वन-वे ट्रैफिक सिस्टम लागू किया गया, जो पहले कभी संभव नहीं माना गया था। इसके अलावा, वे हमेशा रानीगंज के निवासियों के साथ एक अभिभावक की तरह खड़े रहे और उनकी समस्याओं का समाधान किया। नए ट्रैफिक प्रभारी अनंत राय का स्वागत करते हुए प्रदीप बाजोरिया ने विश्वास जताया कि वे भी चित्तातोष मंडल के कार्यों को आगे बढ़ाएंगे। उन्होंने कहा कि भारत विकास परिषद और रानीगंज के निवासी अनंत राय को पूर्ण सहयोग देंगे ताकि ट्रैफिक व्यवस्था और बेहतर हो सके। कार्यक्रम ने रानीगंज की ट्रैफिक व्यवस्था में योगदान देने वाले अधिकारियों के प्रति आभार और नए प्रभारी के प्रति भरोसे को प्रदर्शित किया।