रानीगंज : दुर्गापूजा के मद्देनजर आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट विशेष सतर्कता बरत रही है। पुलिस द्वारा विभिन्न जगहों पर नाका चेकिंग की जा रही है। इसी क्रम में नाका चेकिंग के दौरान रानीगंज थाना के पंजाबी मोड़ पुलिस ने शुक्रवार की रात रानीगंज के रानीसायर इलाके राष्ट्रीय राजमार्ग 19 के किनारे ओवरब्रिज के निकट सर्विस रोड पर एक कार से एक बंदूक और दो कारतूस बरामद किया। पुलिस ने गाड़ी में मौजूद दो व्यक्तियों मिथुन दास उर्फ बाबन तथा लाडला कुमार से पूछताछ की लेकिन जब कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो पुलिस ने इन दोनों व्यक्तियों को हिरासत में ले लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मिथुन दास उत्तर 24 परगना जिले के नारायणपुर कादीहाटी का रहने वाला है और लाडला उत्तर 24 परगना जिले के ही सोदपुर इलाके का निवासी है।