
रानीगंज – रानीगंज लायंस क्लब की ओर से शुक्रवार शाम 2025-26 का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले लायंस क्लब के 50 सदस्यों को सम्मानित किया गया।इस अवसर पर लायंस क्लब के पूर्व अध्यक्ष राजेश साव,गौरव झुनझुनवाला सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन गौरव झुनझुनवाला और स्नेहा साव ने किया।मौके पर पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डॉ. पी. आर. घोष,डॉ. एस. के.बासु,अरुण तोदी और पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डॉ. अब्दुल कयूम, के समेत अन्य सदस्यगण मौजूद थे।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजेश साव ने कहा कि लायंस क्लब के सदस्य पूरे वर्ष समाज सेवा में सक्रिय रहते हैं। उनकी सेवाओं और कार्यों की सराहना करते हुए आज वार्षिक कार्यक्रम में सम्मानित किया गया।