Home Breaking News विश्व पर्यावरण दिवस पर रानीगंज टीडीबी कॉलेज एनएनएस विभाग की रैली, दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

विश्व पर्यावरण दिवस पर रानीगंज टीडीबी कॉलेज एनएनएस विभाग की रैली, दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

by Bengal Media
रानीगंज- विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर गुरुवार को रानीगंज के टीडीबी कॉलेज के एनएनएस (नेशनल सर्विस स्कीम) विभाग की ओर से एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। यह रैली कॉलेज परिसर से प्रारंभ होकर रानीगंज के विभिन्न इलाकों से गुजरी। रैली में कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने हाथों में पर्यावरण संरक्षण से जुड़े नारे और संदेश वाली तख्तियां थाम रखी थीं।
रैली का उद्देश्य आम जनता को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करना था। इस अवसर पर कॉलेज की एक छात्रा ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि आज विश्व पर्यावरण दिवस है और इस रैली का आयोजन इसलिए किया गया ताकि लोगों को यह बताया जा सके कि धरती को बचाना हम सभी का कर्तव्य है। अगर धरती सुरक्षित रहेगी, तभी हमारा भविष्य भी सुरक्षित रहेगा।
छात्रा ने कहा कि आज जिस प्रकार पेड़ों की अंधाधुंध कटाई हो रही है, प्लास्टिक का अत्यधिक उपयोग किया जा रहा है और उपजाऊ जमीनें बर्बाद की जा रही हैं, वह आने वाले समय में बड़े संकट का कारण बन सकता है। उन्होंने कहा कि इस रैली के माध्यम से हमने यह संदेश देने की कोशिश की कि हर व्यक्ति को अपनी धरती की चिंता करनी चाहिए और पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए।
एनएनएस विभाग द्वारा आयोजित यह रैली न केवल छात्रों के बीच पर्यावरणीय चेतना का संचार करने में सफल रही, बल्कि राहगीरों और आम नागरिकों को भी अपने कर्तव्यों का अहसास दिलाने का कार्य किया।

About The Author

related posts

Leave a Comment

Translate »