Home Social पांडवेश्वर के विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती ने दिव्यांग बच्चों को बांटे नए कपड़े, दुर्गापूजा पर मूर्ति दर्शन का वादा

पांडवेश्वर के विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती ने दिव्यांग बच्चों को बांटे नए कपड़े, दुर्गापूजा पर मूर्ति दर्शन का वादा

by Bengal Media
पांडवेश्वर(अनूप जोशी)- पश्चिम बर्दवान जिला के पांडवेश्वर विधानसभा के विधायक सह तृणमूल कांग्रेस के जिला अध्यक्ष नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती ने दिव्यांग बच्चों के साथ मुलाक़ात कर उनके साथ समय बिताया और उनसे बात की। इस मौके पर विधायक नें दुर्गापूजा से पूर्व उन्हें नए कपड़े सौंपे। पांडवेश्वर विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती ने दुर्गापूजा के दौरान उन्हें मूर्ति के दर्शन कराने का भी वादा किया। यह कार्यक्रम ईसीएल के झांझरा मे केकेएससी श्रमिक संघ द्वारा आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती के अलावा ईसीएल झांझरा क्षेत्र के जीएम रमेश चंद्र महापात्र समेत अन्य श्रमिक संगठन के नेता मौजूद थे।
विधायक नरेंद्रनाथ नाथ चक्रवर्ती ने सबके उत्सव में, सबके साथ, सबके पास मे रहने का सन्देश देते हुए उन्होंने दिव्यांग बच्चों के साथ शिविर में लंबा समय बिताया। उनसे बात की, सभी को उपहार दिया। विधायक ने कहा कि उन्हें इन बच्चों के साथ समय बिताकर बहुत खुशी हुई। उन्होंने कहा कि उनकी विशेष जरूरतें हैं। लेकिन वह किसी भी मायने में किसी से कम नहीं हैं। उनको मदद की नहीं, उनके साथ रहने की जरूरत है। उन्होंने किसी भी जरूरत पर हमेशा उनके साथ खड़े रहने का संदेश दिया। नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती ने यह भी कहा कि वह खुद इन बच्चों के लिए दुर्गा पूजा के दौरान मूर्ति देखने की व्यवस्था करेंगे। विधायक की ईमानदारी और मानवता को देखकर दिव्यांग बच्चों के साथ-साथ उनके माता-पिता भी अभिभूत हो गये।

About The Author

related posts

Leave a Comment

Translate »