Home Breaking News ईद के अवसर पर समाजसेवी अली हुसैन द्वारा 300 जरूरतमंदों के बीच वस्त्र एवं लच्छा वितरण

ईद के अवसर पर समाजसेवी अली हुसैन द्वारा 300 जरूरतमंदों के बीच वस्त्र एवं लच्छा वितरण

by Bengal Media
रानीगंज: मुस्लिम समुदाय के प्रमुख त्योहार ईद के अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार सह समाजसेवी अली हुसैन के नेतृत्व में आसनसोल नगर निगम के वार्ड संख्या 33 के रानीसायर में जरूरतमंद करीब 300 लोगों के बीच नए वस्त्र और लच्छा का वितरण किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित थे पाण्डेश्वर विधायक सह तृणमूल कांग्रेस के जिला अध्यक्ष नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती, जिला परिषद के उपसभापति बिष्णुदेव नुनिया, बहुला ग्राम पंचायत के उप प्रधान वीर बहादुर सिंह, सदन कुमार सिंह और पार्षद नेहा साव सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।इस मौके पर समाजसेवी अली हुसैन ने कहा कि ईद खुशियों का त्योहार है और समाज के हर वर्ग को इसमें शामिल करना हमारी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि अपने नाना और नानी के याद मे हर साल इसी तरह जरूरतमंद लोगों को सहयोग किया जाता है ताकि वे भी त्योहार की खुशियों में शामिल हो सकें।इस कार्यक्रम से स्थानीय लोगों में उत्साह देखा गया, और जरूरतमंद परिवारों ने इस पहल के लिए आयोजकों का आभार व्यक्त किया।

About The Author

related posts

Leave a Comment

Translate »