दुर्गापुर: दुर्गापुर सब-डिवीजनल कोर्ट के अधिवक्ता दुर्गादास गांगुली ने सीपीएम सदस्य गौरण्गा चटर्जी के खिलाफ दुर्गापुर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायत में उन्होंने आरोप लगाया है कि गौरण्गा चटर्जी ने पश्चिम बंगाल की माननीय मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ अपमानजनक और आपत्तिजनक टिप्पणियां की हैं, जो कि न केवल मर्यादा के विरुद्ध हैं,बल्कि एक प्रमुख राजनीतिक हस्ती की गरिमा का अपमान भी करती हैं।शिकायत के अनुसार, यह घटना 29 अगस्त 2024 को दोपहर में हुई, जब सीपीएम समर्थक ग्रैंड ट्रंक रोड के पास दुर्गापुर नगर निगम के निकट आर.जी. कर अस्पताल में चल रहे आंदोलन के समर्थन में धरने पर बैठे थे। इसी दौरान गौरण्गा चटर्जी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लेकर अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया और कहा, “दीदी ने अपने चेलों को विद्रोह करने को कहा है, अगर वे ऐसा करेंगे तो उन्हें खून से लथपथ कर देंगे, ममता को मार ही देंगे।इस घटना को लेकर अधिवक्ता दुर्गादास गांगुली ने पुलिस से कानूनी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि गौरण्गा चटर्जी द्वारा की गई यह टिप्पणी न केवल मुख्यमंत्री की गरिमा का अपमान करती है, बल्कि राज्य सरकार के खिलाफ घृणा और असंतोष फैलाने का भी प्रयास करती है। पुलिस को इस मामले में सख्त कदम उठाने की अपील की गई है।