रानीगंज- रानीगंज इलाके में हाल के दिनों में कई बार चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले कुख्यात अपराधी रॉकी डोम और उसके भाई विक्रम डोम को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इन दोनों भाइयों ने पहले भी कई इलाकों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था, लेकिन इस बार रानीगंज में हुई चोरी ने उनकी पोल खोल दी। सीसीटीवी फुटेज की मदद से रानीगंज थाना के इंस्पेक्टर विकाश दत्ता की अगुवाई में पुलिस ने विक्रम डोम को पहले गिरफ्तार किया। उससे पूछताछ के दौरान उसने स्वीकार किया कि उसने अपने भाई रॉकी डोम के साथ मिलकर चोरी की योजना बनाई थी। इसके बाद रॉकी डोम को भी गिरफ्तार किया गया।पुलिस ने विक्रम डोम के पास से कुछ सोने और चांदी के आभूषण बरामद किए। इसके बाद, रॉकी डोम के छुपे हुए ठिकाने पर छापेमारी कर लाखों रुपये के आभूषण,कांसा-पीतल और एल्युमीनियम के बर्तन भी बरामद किए गए।शनिवार को आयोजित एक प्रेस वार्ता में डीसीपी सेंट्रल ध्रुव दास ने इस मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि रॉकी और विक्रम डोम ने मुख्य रूप से उन घरों को निशाना बनाया, जिनके सदस्य घर से बाहर थे। उन्होंने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी और इस सफलता के लिए पूरी पुलिस टीम की सराहना की।इस मौके पर सीआई सुशांत चटर्जी,रानीगंज थाना के अधिकारी समेत मौजूद थे।