Home Breaking News रानीगंज गर्ल्स कॉलेज से निकली राष्ट्रीय एकता रैली

रानीगंज गर्ल्स कॉलेज से निकली राष्ट्रीय एकता रैली

by Bengal Media
रानीगंज- रानीगंज गर्ल्स कॉलेज में आयोजित राष्ट्रीय एकता शिविर के चौथे दिन आज एक भव्य राष्ट्रीय एकता रैली निकाली गई। रैली में विभिन्न राज्यों से आए प्रतिभागी अपने-अपने सांस्कृतिक परिधान में नजर आए। यह रैली गर्ल्स कॉलेज से शुरू होकर एनएसबी रोड होते हुए नेताजी स्टैचू पहुंची, जहां नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। शिविर के संयोजक प्रो. तुषार क्रांति बनर्जी ने बताया कि इस रैली का उद्देश्य “विविधता में एकता” को प्रोत्साहित करना और यह संदेश देना है कि हम सभी एक हैं। शिविर का उद्घाटन उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने किया था। इस शिविर में देश के 17 राज्यों,जैसे असम,त्रिपुरा,उत्तर प्रदेश,पंजाब, दिल्ली,हरियाणा,मध्य प्रदेश,छत्तीसगढ़, तमिलनाडु,गुजरात,आंध्र प्रदेश,महाराष्ट्र, ओडिशा,केरल,बिहार,झारखंड और पश्चिम बंगाल से 210 स्वयंसेवक और कार्यक्रम अधिकारी भाग ले रहे हैं।

About The Author

related posts

Leave a Comment

Translate »