Home Local News नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ ऑक्यूपेशनल हेल्थ (एनआईओएच) की ओर से ईसीएल के कुनुस्तोड़िया क्षेत्रीय अस्पताल में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ ऑक्यूपेशनल हेल्थ (एनआईओएच) की ओर से ईसीएल के कुनुस्तोड़िया क्षेत्रीय अस्पताल में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

by Bengal Media
जामुड़िया- ईसीएल के कुनुस्तोड़िया क्षेत्र मे एनआईओएच की ओर से ऑक्यूपेशनल हेल्थ सर्वेक्षण के तहत कुनुस्तोड़िया क्षेत्रीय अस्पताल में स्वास्थ्य शिविर लगाया गया है।ईसीएल क्षेत्र में एक विशेष अभियान के तहत नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ ऑक्यूपेशनल हेल्थ (एनआईओएच) की ओर से दस वर्षों से अधिक समय तक सक्रिय खनन से जुड़े कोयला कर्मियों का स्वास्थ्य सर्वेक्षण किया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को कुनुस्तोड़िया क्षेत्रीय अस्पताल में शिविर लगाया गया है जिसमें अगले दस दिनों में कुनुस्तोड़िया, सतग्राम-श्रीपुर, सोदपुर, सलानपुर, काजोड़ा व मुगमा क्षेत्र के कुल 720 कर्मियों का ऑक्यूपेशनल हेल्थ सर्वे किया जाएगा। सर्वे आरंभ करने के पहले क्षेत्रीय सभागार में क्षेत्रीय महाप्रबंधक श्री एस. सी. मित्रा की प्रमुख उपस्थिति में एक विशिष्ट बैठक कर सर्वे के उद्देश्य और इसकी रूपरेखा पर संवाद साझा किये गये जिसमें नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ ऑक्यूपेशनल हेल्थ (एनआईओएच) की ओर से डॉ॰ सारंग धत्रक और डॉ॰ अंकित विरमजामी तथा ईसीएल मुख्यालय की ओर से मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ॰ जयजीत मुखर्जी और मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ॰ प्रियंका बनर्जी ने भागीदारी की।
इनके अलावा सभागार में क्षेत्रीय कार्मिक अधिकारी श्री राजेश त्रिवेदी, क्षेत्रीय चिकित्सा अधिकारी डॉ॰ बिश्वजीत बंद्योपाध्याय सहित क्षेत्र के अन्य चिकित्सक व अधिकारी एवं सतग्राम-श्रीपुर क्षेत्र के क्षेत्रीय चिकित्सा अधिकारी डॉ॰ पासवान उपस्थित रहे। उपस्थित सभी का स्वागत करते हुए क्षेत्रीय महाप्रबंधक श्री मित्रा ने कहा कि हमारे श्रमिकों के स्वास्थ्य-हित के मद्देनज़र नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ ऑक्यूपेशनल हेल्थ (एनआईओएच) की ओर से यह सर्वे काफ़ी महत्वपूर्ण और प्रासंगिक है। उन्होंने आगे कहा कि इस हेल्थ सर्वे से खनन गतिविधियों से जुड़े हमारे साथियों की स्वास्थ्य जाँच तो होगी ही और किसी प्रकार की स्वास्थ्य संबंधी समस्या होने पर उसका यथोचित समाधान भी किया जाएगा, लेकिन मुझे ऐसा प्रतीत होता है कि इससे उनके बीच स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता भी बढ़ेगी। सभी ने आगामी दस दिनों तक चलने वाले इस हेल्थ सर्वे के सफ़ल समापन की कामना की।

About The Author

related posts

Leave a Comment

Translate »