Home Education रानीगंज के श्री गुरुनानक विद्यालय में मुंशी प्रेमचंद जयंती धूमधाम से मनाई गई

रानीगंज के श्री गुरुनानक विद्यालय में मुंशी प्रेमचंद जयंती धूमधाम से मनाई गई

by Bengal Media
रानीगंज:रानीगंज श्री गुरुनानक विद्यालय में मुंशी प्रेमचंद जयंती का आयोजन भव्य तरीके से किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रानीगंज गर्ल्स कॉलेज के हिंदी विभाग की अध्यक्ष श्रीमती अनिता मिश्रा उपस्थित थीं। उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि मुंशी प्रेमचंद साहित्य और कला जगत में आज भी जीवित हैं और जनमानस के सबसे प्रिय रचनाकारों में से एक हैं। जब भी सामाजिक चेतना और ज्वलंत मुद्दों की बात होती है, मुंशी प्रेमचंद को याद किया जाता है। उनकी कहानियां बच्चों से लेकर उच्च शिक्षा के छात्रों को प्रेरित करती हैं और समाज को आईना दिखाने का कार्य करती हैं।कार्यक्रम की शुरुआत मुंशी प्रेमचंद के फोटो पर माल्यार्पण से हुई। इसके बाद छात्रों ने मुंशी प्रेमचंद के उपन्यासों से संबंधित अपने विचार प्रस्तुत किए। अपने विचार प्रस्तुत करने वालों में अजीत मोदी,सत्यम चौरसिया,सायन तनवीर,अंबर साहब,कार्तिक लाल,सोनाली यादव आदि शामिल थे। मैनेजिंग कमिटी के सभापति सुरेन्द्र सिंह, विद्यालय के छात्र,शिक्षक और अभिभावक प्रतिनिधि भी कार्यक्रम में उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की शिक्षिका पूर्णिमा रजक ने किया। इस अवसर पर सभी ने मुंशी प्रेमचंद के साहित्यिक योगदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी।

About The Author

related posts

Leave a Comment

Translate »