रानीगंज- रानीगंज के त्रिवेणी देवी भलोटिया कॉलेज (टीडीबी कॉलेज) में मुंशी प्रेमचंद जयंती का आयोजन भव्य रूप से किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि रानीगंज के विधायक तापस बनर्जी ने सबसे पहले कॉलेज प्रांगण में स्थित मुंशी प्रेमचंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। विधायक तापस बनर्जी ने अपने भाषण में मुंशी प्रेमचंद की प्रासंगिकता पर जोर दिया। उन्होंने प्रेमचंद की प्रसिद्ध रचना “गोदान” का उल्लेख करते हुए कहा कि इस उपन्यास के माध्यम से एक ओर किसान और दूसरी ओर जमींदार के संघर्ष की कहानी को दर्शाया गया है। “गोदान” के माध्यम से प्रेमचंद ने समाज की कठिनाइयों और वास्तविकताओं को उजागर किया है। उनकी कहानियां न केवल भारत में बल्कि विश्व भर में प्रासंगिक हैं। जब तक समाज में शोषण रहेगा,प्रेमचंद की कहानियां प्रासंगिक रहेंगी।इस अवसर पर कॉलेज के प्राध्यापक साबेरा हीना खातून और मीना सिंह प्रमुख रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम में विद्यार्थियों और शिक्षकों ने भी हिस्सा लिया और मुंशी प्रेमचंद की साहित्यिक विरासत को याद किया। सभी ने प्रेमचंद की रचनाओं की महानता और उनकी सामाजिक चेतना को श्रद्धांजलि अर्पित की।