Home Breaking News विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती का अनोखा पहल, 800 बच्चों को कराई दुर्गापूजा की खरीदारी, परिवारों में बटी खुशियाँ

विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती का अनोखा पहल, 800 बच्चों को कराई दुर्गापूजा की खरीदारी, परिवारों में बटी खुशियाँ

by Bengal Media

पांडवेश्वर – दुर्गा पूजा से पहले पांडवेश्वर विधानसभा क्षेत्र में एक अनोखी पहल देखने को मिली। विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती ने “चलों जाएं पूजा का बाज़ार” कार्यक्रम के तहत करीब 800 बच्चों को बाजार ले जाकर उनकी मनपसंद खरीदारी कराई।पांडवेश्वर बाजार के विभिन्न दुकानों में बच्चों ने अपनी पसंद के कपड़े व सामान खरीदे। इस मौके पर बच्चों के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी।एक अभिभावक श्रवणी मंडल ने बताया की हमारे विधायक वास्तव में हमारे अभिभावक हैं। हर साल पूजा के मौके पर वे सिर्फ बच्चों का ही नहीं, बल्कि पांडवेश्वर की माताओं और बहनों को भी लगभग 60 हज़ार साड़ियाँ उपहार में देते हैं। यही पांडवेश्वर की असली संस्कृति है।विधायक चक्रवर्ती ने कहा कि पांडवेश्वर एक संस्कृति और मेल-जोल की धरती है। यहाँ दुर्गा पूजा, ईद, छठ या काली पूजा हर त्यौहार सब मिलकर मनाया जाता है। उन्होंने कहा बच्चों को आज़ादी दी गई कि वे अपने मनपसंद कपड़े खरीदें, क्योंकि उनकी खुशी ही हमारी खुशी है।

About The Author

related posts

Leave a Comment

Translate »