Home Breaking News विधायक अग्निमित्रा पाल ने 48 घंटे में पूरा किया वादा, मस्जिद रोड धोबी लाइन में शुरू हुई निकासी नाली की सफाई

विधायक अग्निमित्रा पाल ने 48 घंटे में पूरा किया वादा, मस्जिद रोड धोबी लाइन में शुरू हुई निकासी नाली की सफाई

by Bengal Media
आसनसोल :आसनसोल दक्षिण की विधायक अग्निमित्रा पाल अपने विधानसभा क्षेत्र में लगातार ‘पाड़ाए पाड़ाए दिदि भाई’ अभियान के तहत जनसंपर्क कर रही हैं। इसी क्रम में वह हाल ही में बर्नपुर के मस्जिद रोड धोबी लाइन पहुंचीं, जहां स्थानीय लोगों ने निकासी नाली की गंभीर समस्या से उन्हें अवगत कराया।लोगों का कहना था कि लंबे समय से पार्षद से गुहार लगाने के बावजूद नाली की सफाई नहीं हुई, जिससे भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। विधायक अग्निमित्रा पाल ने लोगों की समस्या को गंभीरता से लिया और तत्काल समाधान का आश्वासन दिया।सिर्फ 48 घंटे के भीतर विधायक ने अपना वादा निभाते हुए जेसीबी मशीन की मदद से नाली की सफाई का कार्य शुरू करवा दिया। इस त्वरित कार्रवाई से इलाके के लोगों में हर्ष और संतोष की लहर है। उनका कहना है कि जो कार्य पार्षद को करना चाहिए था, उसे विधायक खुद करवा रही हैं।स्थानीय निवासियों ने विधायक के इस प्रयास की सराहना की और आभार जताया। अभियान ‘पाड़ाए पाड़ाए दिदि भाई’ के तहत अग्निमित्रा पाल का यह कदम आम लोगों की समस्याओं को प्राथमिकता देने की दिशा में एक बड़ा उदाहरण बनकर सामने आया है।

About The Author

related posts

Leave a Comment

Translate »