रानीगंज – बाल दिवस के अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच ने देवी शक्ति के सहयोग से अंडाल आश्रम में रहने वाले सभी 22 बच्चों का सामूहिक जन्मदिन मनाया। इस कार्यक्रम में आसपास के लगभग 50-60 बच्चों को भी शामिल किया गया, जिन्हें मंच की ओर से उपहार सामग्री प्रदान की गई। आश्रम के बच्चों के साथ मिलकर कार्यक्रम की शुरुआत केक काटने से की गई,जिससे बच्चों में खुशी और उत्साह का माहौल छा गया।मंच ने बच्चों के लिए कई मनोरंजक खेलों का आयोजन किया,जिनमें होजी का खेल विशेष रूप से शामिल था। इस खेल में बच्चों को विभिन्न प्रकार के उपहार देकर उनका हौसला बढ़ाया गया। कार्यक्रम के अंत में मंच के सदस्यों द्वारा बनाए गए विभिन्न पकवानों का स्वाद बच्चों ने लिया, जिससे माहौल और भी खुशनुमा हो गया।इस आयोजन में खास बात यह रही कि अधिकतर बच्चों को अपनी जन्म तारीख का पता नहीं था,ऐसे में सामूहिक जन्मदिन का यह अवसर उनके लिए बेहद खास बन गया। बच्चों के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी,और वे इस अनोखे अनुभव से अत्यंत प्रसन्न नजर आए।इस मौके पर मंच के अध्यक्ष प्रतीक मोर,सचिव अंशु काजोरिया,सलाहकार राजेश कुमार जिंदल और अन्य सदस्य जैसे विनीत खंडेलवाल,आयुष झुनझुनवाला,आदित्य मूंदड़ा,स्वीटी लोहिया,शिखा सराफ,प्रिया सतनालिका,स्वेता तोदी,यशिका शर्मा,पूजा गोयनका और दीपिका भुवलका उपस्थित रहे।इस दौरान मंच के अध्यक्ष प्रतीक मोर ने कहा कि उनका उद्देश्य समाज के जरूरतमंद बच्चों को खुशियां देना और उनके जीवन में सकारात्मकता लाना है। इस कार्यक्रम से बच्चों को आत्मीयता और अपनापन का अनुभव हुआ, जो मंच की समाज सेवा की भावना का प्रमाण है।