Home Breaking News उखड़ा में मैराथन का आयोजन, पुलिस कमिश्नर और विधायक ने किया उद्घाटन

उखड़ा में मैराथन का आयोजन, पुलिस कमिश्नर और विधायक ने किया उद्घाटन

by Bengal Media
उखड़ा- उखड़ा रोटरी क्लब और आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के संयुक्त प्रयास से बुधवार सुबह मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। इस दौड़ का शुभारंभ सुबह 7 बजे बाकोला रेलगेट से किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन क्षेत्र के विधायक नरेन्द्रनाथ चक्रवर्ती और पुलिस कमिश्नर सुनील कुमार चौधरी ने किया। मैराथन दौड़ का रूट बाकोला रेलगेट से शुरू होकर बाजपाई मोड़, उखड़ा गांव और आनंद मोड़ होते हुए वापस बाकोला रेलगेट पर समाप्त हुआ। इस दौड़ की कुल दूरी साढ़े चार किलोमीटर थी। आयोजकों के अनुसार, इस बार की मैराथन में 1000 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिनमें कई प्रतिभागी अन्य राज्यों से भी आए थे। पुरुष वर्ग में उत्तर प्रदेश के अभिषेक कुमार ने पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि अर्जुन टुडू दूसरे स्थान पर रहे। महिला वर्ग में गोरखपुर, उत्तर प्रदेश की पूजा कुमारी ने पहला स्थान हासिल किया और श्यामली सिंह दूसरे स्थान पर रहीं। सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र के साथ-साथ नकद पुरस्कार भी दिए गए। विधायक नरेन्द्रनाथ चक्रवर्ती ने बताया कि इस वर्ष मैराथन का थीम “महिला सुरक्षा” था। इस आयोजन के माध्यम से समाज में महिला जागरूकता और सुरक्षा का संदेश दिया गया। उन्होंने यह भी घोषणा की कि अगले वर्ष मैराथन के लिए पुरस्कार राशि को दोगुना किया जाएगा।

About The Author

related posts

Leave a Comment

Translate »