Home Breaking News लायंस क्लब ने शिक्षक दिवस पर किया ‘कालो हीरा’ मैगजीन का लोकार्पण, शिक्षकों को किया सम्मानित

लायंस क्लब ने शिक्षक दिवस पर किया ‘कालो हीरा’ मैगजीन का लोकार्पण, शिक्षकों को किया सम्मानित

by Bengal Media
रानीगंज(अनूप जोशी)- लायंस क्लब आफ रानीगंज की तरफ से संगठन के सभागार में शिक्षक दिवस के उपलक्ष पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस दौरान संगठन की ओर से पूर्व शिक्षक और पत्रकारों को सम्मानित किया। कार्यक्रम की सुरुवात सर्वप्रथम यहां उपस्थित अतिथियों द्वारा डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन को श्रद्धांजलि अर्पित करके किया गया। इसके अलावा संगठन की तरफ से कालो हीरा नमक मैगजीन का उद्घाटन किया गया संगठन की तरफ से हर साल इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है इस साल भी इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आपको बता दें कि संगठन की तरफ से हर साल शिक्षक दिवस के अवसर पर सितम्बर महीने के अंतिम सप्ताह मे इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है।
और इस कार्यक्रम के दौरान संगठन की तरफ से कालो हीरा नामक मैगजीन का नए संस्करण का लोकार्पण किया जाता है। इस कार्यक्रम में रानीगंज के मारवाड़ी सनातन विद्यालय के पूर्व प्रिंसिपल हरिशंकर तिवारी, रानीगंज डीएवी स्कूल के शिक्षक सुरंजन विकास दास के अलावा और भी तमाम स्कूलों के शिक्षक यहां पर उपस्थित थे शिक्षक दिवस के अवसर पर इन सभी शिक्षकों को लायंस क्लब आफ रानीगंज की तरफ से सम्मानित किया गया।इसके अलावा उपस्थित पत्रकारों भी संगठन की ओर से सम्मानित किया गया। इस मौके पर रानीगंज लायंस क्लब के अध्यक्ष राजेश साव, सचिव गौरव झुंनझुनवाला,रीजनल चेयरमैन सुशील गनेरीवाल,जॉइंट चेयरमैन दिलीप सिंह,डॉ पी.आर घोष,मणीषा घांटी,
हर्षवर्धन खैतान,राजेश जिंदल,मंजीत सिंह, मुकेश गुप्ता सहित तमाम गणमान्य लोग मौजूद थे।

About The Author

related posts

Leave a Comment

Translate »