रानीगंज: स्वर्गीय रतन बाउरी और नरेन बाउरी मेमोरियल नॉकआउट फुटबॉल टूर्नामेंट-2024 का आयोजन सियारसोल लाइका मैदान में सियारसोल बाहिनी संघ की अगुवाई में और एस.एस.सी.ए. के सहयोग से किया गया। यह टूर्नामेंट 1981 से लगातार आयोजित किया जा रहा है। इस साल टूर्नामेंट में क्षेत्र की 16 प्रमुख टीमों ने भाग लिया। आखिरी प्री-क्वार्टर फाइनल में सियारसोल बाहिनी संघ और मेजिया फ्रेंड्स की टीमों के बीच जोरदार मुकाबला हुआ। बाहिनी संघ ने 4-0 से शानदार जीत दर्ज करते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। विजेता टीम की ओर से शंकर बाउरी और आकाश बाउरी ने एक-एक गोल किया, जबकि बिकाश माझी ने दो गोल दागे। इस मुकाबले में सियारसोल बाहिनी संघ के गोलकीपर तन्मय बाउरी को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया। मैच का संचालन रानीगंज रेफरी एसोसिएशन के रेफरी दुलाल बाद्यकर,अमल सांगी,आनंद कोरा और शुभाशीष भट्टाचार्य ने कुशलता से किया।