Home Breaking News कुमार बाजार दुर्गा पूजा कमेटी पर जबरन चंदा वसूली का आरोप, समर्थकों का थाने पर हंगामा

कुमार बाजार दुर्गा पूजा कमेटी पर जबरन चंदा वसूली का आरोप, समर्थकों का थाने पर हंगामा

by Bengal Media

रानीगंज : दुर्गापूजा के चंदा को लेकर रानीगंज के कुमार बाजार सार्वजनिक दुर्गापूजा कमेटी के ऊपर जोर जबरदस्ती चंदा काटने का आरोप सुशांत गोराई ने लगाते हुए रानीगंज थाने में गुरुवार को एक मामला दर्ज कराया था। जिसे लेकर एक बांग्ला न्यूज़ चैनल एवं एक बंगला अखबार में जोर जबरदस्ती चंदा काटने का आरोप लगाते हुए खबर चलाया गया। आरोप है कि दुर्गा पूजा कमेटी के सदस्यों जिसमें रानीगंज थाना के सिविक वॉलिंटियर राजू भी शामिल था इन लोगों ने सुशांतो गोरीई से जोर जबरदस्ती ₹5000 चंदा देने को कहा जिसका सुशांत गोराई ने विरोध किया एवं रानीगंज थाने में मामला भी दर्ज कराया। वही पूजा कमेटी के सदस्यों का कहना है कि इस मामले में राजू का कोई दोष नहीं है उसे फंसाया जा रहा है। हम लोगों ने उससे ₹500 चंदा मांगा था वह भी चंदा वह नहीं दिया। बीते 2 वर्षों से वह चंदा नहीं दे रहा था। इस मामले को लेकर कुमार बाजार सार्वजनिन दुर्गापूजा कमेटी के सदस्य एवं कुमार बाजार के स्थानीय लोगों ने विरोध जताया एवं एक जुलूस के माध्यम से हाथों में तख्तियां एवं बैनर लेकर रानीगंज थाना पहुंचे एवं थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने थाना के समक्ष सड़क जाम कर प्रदर्शन भी किए इस दौरान लगभग 1 घंटे तक सड़क अवरूद्ध रही एवं लंबा जाम लग गया। कमेटी के सदस्यों ने कहा कि बीते 9 सितंबर को राजू एवं हम लोग चंदा काट रहे थे जिस तरह से मोहल्ले में सभी को ₹500 चंदा काटा जाता है इस तरह से सुशांत गोराई को भी ₹500 का ही चंदा काटा गया परंतु उसने आरोप लगाया है कि मुझे ₹5000 चंदा देने को कहा गया है। इस मामले को लेकर उसने रानीगंज थाना में शिकायत भी दर्ज कराया एवं मीडिया चैनल वालों को बुलाकर एक तरफ खबर भी चलवा दिया हमारी मांग है कि सुशांत गोराई को अभिलंब गिरफ्तार किया जाए एवं बांग्ला न्यूज़ चैनल एवं बांग्ला अखबार के खिलाफ भी कार्रवाई की जाए। इतना बड़ा न्यूज़ चैनल एवं अखबार एक तरफ खबर कैसे चल सकता है संवाददाताओं को कमेटी के पदाधिकारी पदाधिकारी से बात करना चाहिए था। इस मामले को लेकर थाना परिसर में काफी हंगामा देखा गया एवं उक्त पत्रकार से सवाल जवाब किया गया। रानीगंज थाना प्रभारी ने इस मामले को लेकर कार्रवाई करने की बात कही है।

About The Author

related posts

Leave a Comment

Translate »