Home Breaking News जामुड़िया फुटबॉल टूर्नामेंट: हिजलगड़ा आदित्य एकादश ने फाइनल में कलना के भाई भाई एकादश को हराकर जीता खिताब

जामुड़िया फुटबॉल टूर्नामेंट: हिजलगड़ा आदित्य एकादश ने फाइनल में कलना के भाई भाई एकादश को हराकर जीता खिताब

by Bengal Media
जामुड़िया- धसल गांव के निवासियों द्वारा बीडीओ ऑफिस फुटबॉल मैदान में आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में हिजलगड़ा आदित्य एकादश ने कलना के भाई भाई एकादश को 1-0 से पराजित कर खिताब अपने नाम किया। इस प्रतियोगिता में कुल 16 टीमों ने हिस्सा लिया था, जिनमें से पहले दिन 8 टीमों और दूसरे दिन अन्य 8 टीमों के बीच मुकाबले हुए।फाइनल मैच में आदित्य एकादश के साहिल को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया, जबकि भाई भाई कलना एकादश के संदीप बावड़ी को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट घोषित किया गया। इस प्रतियोगिता का उद्घाटन जामुड़िया के विधायक हरे राम सिंह ने किया था। समापन समारोह में गगन कारखाने के अधिकारी हेमंत सिंह,प्राइम गोल्ड कारखाने के अभिषेक मुखर्जी,श्याम सेल प्राइवेट कारखाने के पिंटू झा,पुलिस अधिकारी शांतनु मुखर्जी और दीपेन बाबू सहित कई अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।अतिथियों ने इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि स्थानीय स्तर पर इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से क्षेत्र के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है। उन्होंने आयोजकों को भविष्य में भी इस तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित करने का सुझाव दिया और हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।

About The Author

related posts

Leave a Comment

Translate »