Home Local News केंदा फाड़ी पुलिस द्वारा चाकदोला मोड़ पर सघन नाका चेकिंग अभियान

केंदा फाड़ी पुलिस द्वारा चाकदोला मोड़ पर सघन नाका चेकिंग अभियान

by Bengal Media
जामुड़िया-जामुड़िया थाना के केंदा फाड़ी अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 60 के चाकदोला मोड़ पर मंगलवार को पुलिस द्वारा अचानक नाका चेकिंग की गई। इस दौरान चार पहिया वाहनों और मोटरसाइकिलों की सघन जांच की गई। यह अभियान केंदा पुलिस फाड़ी के सब इंस्पेक्टर असीम दे के नेतृत्व में चलाया गया।बीरभूम जिले के सिउरी,दुबराजपुर,उखड़ा, पांडेश्वर और आसनसोल,रानीगंज,बांकुड़ा जिले से आने-जाने वाले सभी वाहनों की गहन जांच की गई। केंदा फाड़ी के नए प्रभारी सब इंस्पेक्टर लक्ष्मी नारायण दे द्वारा पदभार संभालने के बाद पुलिस ने कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने के प्रयास शुरू किए हैं। इसी क्रम में चाकदोला मोड़ पर वाहन जांच अभियान चलाया गया।स्थानीय लोगों ने पुलिस के इस मुहिम की सराहना की और कहा कि इस तरह की जांच समय-समय पर की जाने से इलाके में कायदा कानून सुचारू रहेगा।

About The Author

related posts

Leave a Comment

Translate »