आसनसोल- आसनसोल दक्षिण मंडल 3 के डंगमोशीला वार्ड संख्या 39 में एक दिवसीय महिला फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया,जिसे आसनसोल दोसर के उद्योग और भाजपा विधायक के सहयोग से संपन्न किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उनकी तस्वीरों पर माल्यार्पण करके की गई। इसके साथ ही कार्यक्रम के दौरान दो नए गोल पोस्ट का उद्घाटन भी किया गया, जिससे स्थानीय खेल सुविधाओं में सुधार हुआ। भाजपा माइनॉरिटी मोर्चा के अनमोल सिंह ने कहा कि यह टूर्नामेंट महिला सशक्तिकरण और खेल के प्रति उनके बढ़ते जुनून का प्रतीक है। हमें ऐसे और आयोजनों की आवश्यकता है।टूर्नामेंट में भाजपा के डॉ.अशोक रॉय,निलोय गांगुली,राजीव बिक्रम,सोमनाथ,अपूरवो रॉय, पार्थो साथी दास सहित कई स्थानीय लोग भी उपस्थित थे,जिन्होंने खेल के प्रति महिलाओं के उत्साह और उनके कौशल की सराहना की।