Home Breaking News बाराबनी के केलेजोड़ा में स्वास्थ्य मेला और रक्तदान शिविर का आयोजन

बाराबनी के केलेजोड़ा में स्वास्थ्य मेला और रक्तदान शिविर का आयोजन

by Bengal Media
बाराबनी- बाराबनी विधानसभा के पूचड़ा ग्राम पंचायत स्थित केलेजोड़ा में हजार मुस्लिम समाज कमेटी की ओर से कल्याण भवन में स्वास्थ्य मेला और रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बाराबनी पंचायत समिति के अध्यक्ष असित सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इसके अलावा बाराबनी थाना प्रभारी दिव्येंदु मुखर्जी, एएसआई सौमेन घोष, हजार मुस्लिम समाज कमेटी के महासचिव अब्दुल कय्यूम समेत अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद थे।इस मौके पर पंचायत समिति अध्यक्ष असित सिंह ने कहा कि ब्लड बैंक में रक्त की कमी को देखते हुए हजार मुस्लिम समाज कमेटी द्वारा उठाया गया यह कदम सराहनीय है। उन्होंने कहा की ऐसे आयोजनों से ब्लड बैंक में रक्त की कमी दूर करने में मदद मिलेगी और जरूरतमंद लोगों को समय पर रक्त मिल सकेगा।हजार मुस्लिम समाज कमेटी के महासचिव अब्दुल कय्यूम ने बताया कि संस्था की ओर से साल 2000 से लगातार इस तरह के आयोजन किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा की आज बड़ी संख्या में लोगों ने स्वास्थ्य जांच करवाई और रक्तदान शिविर में उत्साहपूर्वक भाग लिया। भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।कार्यक्रम में प्रशासनिक अधिकारियों की भी भागीदारी रही। अब्दुल कय्यूम ने कहा कि प्रशासन के सहयोग से आने वाले समय में और बड़े पैमाने पर ऐसे आयोजन किए जाएंगे, जिससे अधिक से अधिक लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिल सके और रक्तदान को बढ़ावा दिया जा सके।

About The Author

related posts

Leave a Comment

Translate »