Home Breaking News कालिदासपुर में इथेनॉल कारखाने का भव्य उद्घाटन, 5000 लोगों को मिलेगा रोजगार

कालिदासपुर में इथेनॉल कारखाने का भव्य उद्घाटन, 5000 लोगों को मिलेगा रोजगार

by Bengal Media
बांकुड़ा- बांकुड़ा जिले के मैजिया थाना अंतर्गत कालिदासपुर में शनिवार को अंकुर डिस्टिलरीज प्राइवेट लिमिटेड के इथेनॉल कारखाने का भव्य उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित करके किया गया और आए हुए अतिथियों को उत्तरी पहनाकर और मेमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इस उद्घाटन समारोह में आसनसोल के सांसद और प्रसिद्ध अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा,बांकुड़ा के सांसद अरूप चक्रवर्ती,उद्योगपति महेंद्र शर्मा, कंपनी के निदेशक विशाल शर्मा,बांकुड़ा रेंज के आईजीपी शीशराम झांझरिया,आईपीएस,बांकुड़ा जिलाधिकारी सय्यद एन,बांकुड़ा पुलिस अधीक्षक वैभव तिवारी,मैजिया पंचायत समिति की अध्यक्ष पिंकी बंद्योपाध्याय और अर्धग्राम पंचायत की प्रधान चंपा साहा मंडल,संदीप शर्मा,विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे।
कार्यक्रम के दौरान शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि बांकुड़ा में महेंद्र शर्मा के नेतृत्व में आज जो इस कारखाने का उद्घाटन हो रहा है वह बेहद सराहनीय है उन्होंने कहा कि बांकुड़ा में आज इस सरकार खाने के उद्घाटन से 5000 लोगों को रोजगार उपलब्ध होगा और यह बहुत महत्वपूर्ण विषय है कि लोगों को रोजगार मिले उन्होंने बांकुड़ा के सांसद अरुप चक्रवर्ती सहित स्थानीय नेतृत्व को धन्यवाद दिया उन्होंने कहा कि इसी तरह से बांकुड़ा को भविष्य में भी आगे बढ़ते रहना है ताकि बंगाल के मानचित्र में यह अपनी एक अलग पहचान बना सके। दूसरी तरफ बांकुड़ा के सांसद अरुप चक्रवर्ती ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में बंगाल का लगातार विकास हो रहा है और बांकुड़ा जैसे एक पिछड़े जिले में कितनी बड़ी कारखाने के लगने से यहां पर रोजगार के अवसर पैदा होंगे
उन्होंने कहा कि टीएमसी हमेशा ममता बनर्जी के नेतृत्व में प्रदेश का विकास करती रही है और आज का उद्घाटन उसी का एक सबूत है। इस उद्घाटन समारोह के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भी उपस्थित रहने की बात थी लेकिन अपने व्यस्त प्रशासनिक कार्यों की वजह से वह यहां पर नहीं रह पाई लेकिन दुर्गा पूजा से पहले वह कारखाने में जरूर आएंगे। उद्योगपति महेंद्र शर्मा ने कहा कि वह इस सरकार खाने के उद्घाटन के लिए यहां के सांसद पुलिस प्रशासन के साथ-साथ सर्वप्रथम मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को धन्यवाद देना चाहते हैं जिनके प्रयासों की वजह से यह कारखाना आज से शुरू हो सका उन्होंने कहा कि यह रविंद्र नजरुल की धरती है और यहां पर कला को भी के साथ-साथ औद्योगिकरण प्रमुखता के साथ करने की आवश्यकता है और आज इस आकारखाने के उद्घाटन से इस दिशा में एक सार्थक पहल जरूर हुई।

About The Author

related posts

Leave a Comment

Translate »