Home Blog विश्व आदिवासी दिवस पर जामुड़िया में चार दिवसीय कार्यक्रमों की हुई शुरुआतमुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने झाड़ग्राम से किया वर्चुअल उद्घाटन

विश्व आदिवासी दिवस पर जामुड़िया में चार दिवसीय कार्यक्रमों की हुई शुरुआतमुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने झाड़ग्राम से किया वर्चुअल उद्घाटन

by Bengal Media
जामुड़िया: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देशानुसार गुरुवार से जामुड़िया प्रखंड के रविन्द्र नगर कॉलोनी में चार दिवसीय विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इस आयोजन का वर्चुअल उद्घाटन मुख्यमंत्री ने मेदनीपुर जिले के झाड़ग्राम से किया।इसके पश्चात स्थानीय स्तर पर आयोजित कार्यक्रम का दीप प्रज्वलन कर विधिवत उद्घाटन आसनसोल के एसडीओ विश्वजीत भट्टाचार्य, जामुड़िया बीडीओ अरुणालोक घोष, जामुड़िया विधायक हरेराम सिंह, पश्चिम बर्दवान जिला सभाधिपति विश्वनाथ बाउरी, जामुड़िया पंचायत समिति की सभापति इंदिरा बाध्यकर और सह सभापति सिद्धार्थ राणा ने संयुक्त रूप से किया।उद्घाटन समारोह के बाद आदिवासी समाज की महिलाओं के बीच पारंपरिक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें विभिन्न दलों ने “माझी नृत्य” प्रस्तुत कर सांस्कृतिक विविधता की झलक दी। यह प्रतियोगिता चार दिवसीय कार्यक्रम की मुख्य आकर्षण रही और विजयी प्रतिभागियों को समापन समारोह में सम्मानित किया जाएगा।आयोजकों के अनुसार, इन चार दिनों के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों, खेल प्रतियोगिताओं और सामाजिक जागरूकता अभियानों का आयोजन किया जाएगा,जिसमें जामुड़िया और आस-पास के क्षेत्रों से आदिवासी समुदाय के लोग उत्साहपूर्वक भाग लेंगे।यह आयोजन आदिवासी समाज की सांस्कृतिक विरासत,उनके अधिकारों और समाज में उनकी अहम भूमिका को सम्मान देने की दिशा में एक सराहनीय पहल है।

About The Author

related posts

Leave a Comment

Translate »