Home Breaking News पांडवेश्वर में 1.22 करोड़ रुपये की लागत से तीन सड़कों का शिलान्यास, विधायक ने किया उद्घाटन

पांडवेश्वर में 1.22 करोड़ रुपये की लागत से तीन सड़कों का शिलान्यास, विधायक ने किया उद्घाटन

by Bengal Media
पांडवेश्वर (अनूप जोशी) -पांडवेश्वर विधानसभा क्षेत्र की बहुप्रतीक्षित तीन सड़कों के निर्माण कार्य का शुभारंभ पांडवेश्वर के विधायक नरेन्द्रनाथ चक्रवर्ती ने किया। इन सड़कों का निर्माण पश्चिम बर्धमान जिला परिषद के आर्थिक सहयोग से किया जाएगा।पहला सड़क पांडवेश्वर ब्लॉक के डिवीसी पाड़ा क्षेत्र में पांडवेश्वर हेल्थ सेंटर से लेकर एक किलोमीटर दूर डिवीसी पाड़ा स्टार क्लब तक बनेगा, जिस पर 45 लाख 13 हजार 952 रुपये खर्च होंगे। दूसरा सड़क छोटमुरी से डीएवी स्कूल लिंक तक बनेगा,जिसकी लागत 20 लाख 37 हजार रुपये है।तीसरा प्रमुख कार्य दुर्गापुर-फरीदपुर ब्लॉक के लाउदोहा बस स्टैंड से लाउदोहा श्मशान घाट तक लगभग 2.2 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण है, जिसके लिए 57 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं।विधायक नरेन्द्रनाथ चक्रवर्ती ने कहा कि, “2021 के विधानसभा चुनाव में मैंने वादा किया था कि पांडवेश्वर में विकास को हर कोने तक पहुँचाया जाएगा। इन सड़कों की हालत लंबे समय से खराब थी। मैंने जनता से वादा किया था कि इन्हें दुरुस्त किया जाएगा और आज वह वादा पूरा हो रहा है।विधायक ने कहा कि “विकास में पांडवेश्वर आगे बढ़े यही मेरा मंत्र था और रहेगा।

About The Author

related posts

Leave a Comment

Translate »