Home Breaking News कुनस्तोड़िया औद्योगिक क्षेत्र में सड़क, नाला और कलवर्ट निर्माण कार्य का शिलान्यास, क्षेत्रीय विकास को मिलेगा बल

कुनस्तोड़िया औद्योगिक क्षेत्र में सड़क, नाला और कलवर्ट निर्माण कार्य का शिलान्यास, क्षेत्रीय विकास को मिलेगा बल

by Bengal Media
जामुड़िया – आसनसोल दुर्गापुर विकास प्राधिकरण (अड्डा) की ओर से जामुड़िया विधानसभा क्षेत्र के कुनस्तोड़िया औद्योगिक क्षेत्र में बहुप्रतीक्षित सड़क, निकासी नाला और कलवर्ट निर्माण परियोजना का विधिवत शिलान्यास किया गया। इस परियोजना पर कुल 4 करोड़ 90 लाख 15 हजार 804 रुपये की लागत आएगी।इस अवसर पर अड्डा के चेयरमैन कवि दत्ता, जामुड़िया विधायक हरे राम सिंह और रानीगंज विधायक तापस बनर्जी सहित कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहे। नारियल फोड़कर और फीता काटकर शिलान्यास किया।औद्योगिक क्षेत्र में यातायात और जलनिकासी की समस्याओं का होगा समाधानयह परियोजना औद्योगिक क्षेत्र में यातायात को सुगम बनाने और लंबे समय से चली आ रही जल निकासी की समस्या से निजात दिलाने में सहायक होगी। इस पहल से स्थानीय उद्योगपतियों और निवासियों में विशेष उत्साह देखा गया।समारोह में कई प्रमुख हस्तियों की मौजूदगीशिलान्यास कार्यक्रम में तपसी ग्राम पंचायत की प्रधान वीणापानी बाउरी,जिला परिषद के कर्माध्यक्ष जगन्नाथ सेठ,एलआरवी कारखाने के निदेशक विजय कुमार तोदी,मंगलम जनरल वर्क्स के निदेशक संजय बाजोरिया,रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स के कार्यकारी अध्यक्ष प्रदीप बाजोरिया,उद्योगपति पवन केजरीवाल,शंभू अग्रवाल,संतोष टॉटिया,श्रवण कनोडिया,शरद कनोडिया सहित अनेक प्रमुख लोग मौजूद थे।इस अवसर पर जामुड़िया विधायक हरे राम सिंह ने कहा कि राज्य सरकार श्रमिकों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने उद्योगों से आग्रह किया कि वे स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर दें।अड्डा चेयरमैन कवि दत्ता ने कहा कि परियोजना को तय समय से पहले पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है और इसकी नियमित निगरानी की जाएगी। उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में चल रहे विकास कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि इस परियोजना से निवेश को बढ़ावा मिलेगा।रानीगंज विधायक तापस बनर्जी ने कहा कि यह परियोजना केवल सड़क निर्माण नहीं बल्कि आर्थिक और सामाजिक विकास की नींव है।उद्योग जगत ने की पहल की सराहनाउद्योगपति संजय बाजोरिया ने कहा कि इस प्रकार की परियोजनाएं औद्योगिक ढांचे को मजबूती देती हैं और स्थानीय निवासियों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने में सहायक होती हैं।यह परियोजना क्षेत्र में समग्र विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।

About The Author

related posts

Leave a Comment

Translate »