Home Breaking News बर्नपुर प्लांट में पांच कूलिंग टावरों को तोड़ा गया, अब बनेगा नई विदेशी तकनीक से अत्याधुनिक टावर

बर्नपुर प्लांट में पांच कूलिंग टावरों को तोड़ा गया, अब बनेगा नई विदेशी तकनीक से अत्याधुनिक टावर

by Bengal Media
आसनसोल – बर्नपुर स्थित आईएसपी (इंटीग्रेटेड स्टील प्लांट) के पांच पुराने कूलिंग टावरों को तोड़ दिया गया है। यह सभी कूलिंग टावर काफी पुराने थे और विदेशी तकनीक से बनाए गए थे। समय के साथ इनकी कार्यक्षमता कम हो गई थी, जिसके चलते इन्हें ध्वस्त करने का निर्णय लिया गया।अब इनकी जगह अत्याधुनिक और उन्नत तकनीक से लैस नए कूलिंग टावर बनाए जाएंगे, जिससे संयंत्र की उत्पादन क्षमता और ऊर्जा दक्षता में वृद्धि होगी। नए टावरों में आधुनिकतम विदेशी तकनीक का इस्तेमाल होगा, जो पर्यावरण के अनुकूल भी होंगे।आईएसपी प्रबंधन का मानना है कि यह बदलाव संयंत्र के दीर्घकालिक विकास और दक्षता को बढ़ावा देगा। नए कूलिंग टावरों का निर्माण कार्य जल्द ही शुरू होने की संभावना है।

About The Author

related posts

Leave a Comment

Translate »