
रानीगंज – पश्चिम बंगाल प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की रानीगंज शाखा की ओर से गुरुवार को रानीगंज के सीताराम जी भवन में प्रथम सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर रानीगंज क्षेत्र सहित विभिन्न जिलों से आए मारवाड़ी समाज के लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे।कार्यक्रम में रानीगंज शाखा के अध्यक्ष ओमप्रकाश बाजोरिया,मुख्य सलाहकार राजेंद्र प्रसाद खेतान,संगठन के अध्यक्ष नंदकिशोर अग्रवाल,सचिव विमल अग्रवाल,कोलकाता से आए पंकज भालोटिया,आसनसोल शाखा अध्यक्ष नरेश अग्रवाल, वर्धमान शाखा अध्यक्ष प्रहलाद अग्रवाल, दुर्गापुर शाखा अध्यक्ष नारायण लेकर, पुरुलिया शाखा अध्यक्ष ओमप्रकाश केजरीवाल,बांकुड़ा शाखा अध्यक्ष नरेंद्र शर्मा समेत मारवाड़ी समाज के अनेक गणमान्य उपस्थित थे।सभा के दौरान सभी आमंत्रित अतिथियों का सम्मान किया गया। साथ ही मारवाड़ी समाज के विकास में योगदान देने वाले कई व्यक्तियों को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया।

अपने संबोधन में नंदकिशोर अग्रवाल ने कहा कि मारवाड़ी समाज ने हमेशा अपनी पारंपरिक रीतियों को महत्व दिया है। लेकिन पिछले कुछ समय से समाज के एक वर्ग में दिखावे की प्रवृत्ति देखने को मिल रही है, विशेषकर शादी से पहले होने वाले प्री-वेडिंग आयोजनों के रूप में। उन्होंने कहा कि विवाह एक पवित्र संस्कार है और इसे दिखावे का माध्यम बनाना उचित नहीं। उन्होंने युवाओं से शिक्षा और अपने भविष्य को संवारने पर ध्यान केंद्रित करने की अपील की।वहीं,मुख्य सलाहकार राजेंद्र प्रसाद खेतान ने भी समाज के भीतर आ रही कुछ विसंगतियों पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि मारवाड़ी समाज हमेशा वस्तुनिष्ठ और उपयोगी कार्यों के लिए जाना गया है, लेकिन हाल के वर्षों में समाज का एक हिस्सा अपनी पुरानी परंपराओं से दूर होता दिख रहा है। उन्होंने आह्वान किया कि समाज फिर से अपनी मूल परंपराओं और आदर्शों पर लौटकर राष्ट्र निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाए।