जामुड़िया: ईसीएल सोनपुर बाजारी एरिया के रवींद्रनगर कॉलोनी (आरएन कॉलोनी) में पिछले 60 घंटों से बिजली और पानी की आपूर्ति ठप होने के कारण स्थानीय लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इसी को लेकर सोमवार सुबह से आक्रोशित लोगों ने सोनपुर बाजारी एरिया कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया, जिसमें एरिया पर्सनल मैनेजर के कार्यालय के बाहर नाराजगी जताई गई।रवींद्रनगर कॉलोनी के निवासी गौतम चक्रवर्ती, कौशिक घोष और पवन मोदी ने बताया कि 60 घंटों से कॉलोनी में बिजली आपूर्ति बाधित है, जिससे पूरे क्षेत्र के लोग अंधेरे में जीवन जीने को मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि बिजली न होने से बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है। इसके साथ ही पानी की आपूर्ति भी बंद है, जिससे निवासियों को भारी कष्ट का सामना करना पड़ रहा है।प्रदर्शनकारियों ने सोनपुर बाजारी क्षेत्र के प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी लापरवाही की वजह से लोग तीन दिनों से बिजली और पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक ईसीएल प्रबंधन इस समस्या का समाधान नहीं करता, तब तक उनका धरना जारी रहेगा।