Home Blog अवैध कोयला खनन पर ईसीएल का बड़ा छापा, 30 टन से अधिक कोयला जब्त

अवैध कोयला खनन पर ईसीएल का बड़ा छापा, 30 टन से अधिक कोयला जब्त

by Bengal Media
रानीगंज- रानीगंज अंचल में अवैध कोयला खनन के खिलाफ ईसीएल (ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड) और सीआईएसएफ की टीम ने रविवार को बड़ा अभियान चलाया। सातग्राम-श्रीपुर क्षेत्र के डामालिया इलाके में छापेमारी कर 30 टन से अधिक अवैध कोयला जब्त किया गया।
यह अभियान आमकोला पंच प्रबंधक कुमार साहब,सातग्राम-श्रीपुर एरिया के सुरक्षा अधिकारी अभिजीत कर्मकार और मदन चौधरी के नेतृत्व में रूटिंग ड्यूटी के तहत चलाया गया। डामालिया दुर्गा मंदिर के पास स्थित ईंट भट्ठे के पीछे अवैध कोयला जमा किया गया था। कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद जब्त कोयले को ईसीएल के नीमचा साइडिंग में सौंप दिया गया।
ईसीएल प्रबंधन अवैध कोयला खनन पर अंकुश लगाने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में लगातार छापेमारी अभियान चला रहा है। इस अभियान में सुरक्षा कर्मियों, सीआईएसएफ और स्थानीय पुलिस का भी सहयोग मिल रहा है।
इन छापेमारी अभियानों ने कोयला चोरों के बीच खौफ पैदा कर दिया है। हालांकि, इसके बावजूद कोयलांचल में अवैध कोयला कारोबार का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ईसीएल और सीआईएसएफ का कहना है कि वे इस अवैध गतिविधि पर पूरी तरह से रोक लगाने के लिए अपने प्रयास जारी रखेंगे।
इस कार्रवाई ने न केवल अवैध कोयला कारोबारियों की नींद उड़ा दी है, बल्कि यह साबित किया है कि ईसीएल अवैध खनन के खिलाफ सख्त रुख अपनाए हुए है।

About The Author

related posts

Leave a Comment

Translate »