
जमुड़िया – राजभाषा (हिंदी) माह, 2025 के तहत ईसीएल के कुनुस्तोड़िया क्षेत्र में आधुनिक हिंदी गद्य के जनक कहे जाने वाले भारतेंदु हरिश्चंद्र की जयंती के उपलक्ष्य पर आज (09/09/2025 को) क्षेत्रीय कार्यालय के सम्मेलन कक्ष में एक कार्यक्रम आयोजित कर हिंदी साहित्य और विशेषकर हिंदी भाषा के संवर्द्धन में भारतेंदु के अवदानों को याद किया गया। आयोजित समारोह में सर्वप्रथम कुनुस्तोड़िया क्षेत्र के महाप्रबंधक श्री अनंत घोष के नेतृत्व में समारोह में उपस्थित सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने भारतेंदु हरिश्चंद्र की तस्वीर पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। इसके पश्चात क्षेत्रीय महाप्रबंधक श्री घोष ने भारतेंदु हरिश्चंद्र को याद करते हुए शब्द-सुमन अर्पित किये। उन्होंने कहा कि भारतेंदु का जीवन हम सभी के लिए अनुकरणीय और प्रेरणास्पद है। भारतेंदु ने अल्पायु में ही भाषा और साहित्य की संवृद्धि के लिए अविस्मरणीय योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि भारतेंदु ने लगभग 35 वर्षों के जीवनकाल में ही हिंदी के लिए कितना महत्वपूर्ण कार्य किया था इसका सहज अंदाज़ा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि हिंदी साहित्य के इतिहास में उनके नाम पर एक पूरा युग घोषित हुआ जिसे हम ‘भारतेंदु युग’ के नाम से जानते हैं। भारतेंदु जयंती समारोह में क्षेत्रीय महाप्रबंधक के साथ क्षेत्रीय मानव संसाधन प्रबंधक श्री संदेश वडाड़े सहित क्षेत्र के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।