Home Breaking News पश्चिम बर्दवान में 14 अक्टूबर को होगा दुर्गा पूजा कार्निवल, दुर्गापुर में हुई तैयारी बैठक

पश्चिम बर्दवान में 14 अक्टूबर को होगा दुर्गा पूजा कार्निवल, दुर्गापुर में हुई तैयारी बैठक

by Bengal Media
दुर्गापुर – पश्चिम बर्दवान जिले में इस बार भी राज्य सरकार द्वारा दुर्गा पूजा कार्निवल का आयोजन किया जाएगा। 14 अक्टूबर को होने वाले इस कार्निवल को लेकर आज दुर्गापुर में एक अहम बैठक हुई। बैठक में राज्य के पंचायत मंत्री डॉ. प्रदीप मजूमदार, डीएम पोन्नाबलम एस, पुलिस कमिश्नर सुनील चौधरी, एडीडीए अध्यक्ष कवि दत्त,एसबीएसटीसी के अध्यक्ष सुभाष मंडल,जिलाध्यक्ष विधायक नरेंद्र नाथ चक्रवर्ती,दुर्गापुर नगर निगम की प्रशासनिक अध्यक्ष अनिंदिता मुखर्जी, आसनसोल नगर निगम के कमिश्नर राजू मिश्रा, डीसीपी अभिषेक गुप्ता समेत कई अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
सूत्रों के अनुसार, पिछली बार की तरह इस बार भी दुर्गापुर और आसनसोल में अलग-अलग कार्निवल का आयोजन होगा। पिछले वर्ष के आयोजन की तर्ज पर इस बार भी तैयारियां जोरों पर हैं। आसनसोल में पहली बार हुए कार्निवल में लोगों का जबरदस्त उत्साह देखा गया था। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता में इस आयोजन की शुरुआत की थी, और अब उसी तर्ज पर जिलों में भी कार्निवल का आयोजन किया जा रहा है।

About The Author

related posts

Leave a Comment

Translate »