Home Breaking News रानीगंज के होप नर्सिंग होम में दुर्गापूजा के मौके पर वस्त्र वितरण एवं 10 किलोवाट सोलर पैनल का शुभारंभ

रानीगंज के होप नर्सिंग होम में दुर्गापूजा के मौके पर वस्त्र वितरण एवं 10 किलोवाट सोलर पैनल का शुभारंभ

by Bengal Media

रानीगंज – रानीगंज विधानसभा क्षेत्र के एन.एस. रोड सियारशोल राजबाड़ी स्थित होप नर्सिंग होम में मंगलवार को एक महत्वपूर्ण सामाजिक और पर्यावरणीय पहल की गई। डॉ. अनिर्वाण घोष के नेतृत्व में दुर्गापूजा के अवसर पर करीब 130 जरूरतमंद लोगों के बीच वस्त्र वितरण किया गया।इसके साथ ही नर्सिंग होम को और बेहतर सुविधाओं से लैस करने तथा पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए 10 किलोवाट क्षमता का सौर ऊर्जा पैनल लगाया गया। इस सोलर पैनल का उद्घाटन रानीगंज के विधायक तापस बनर्जी ने फीता काटकर किया।उद्घाटन कार्यक्रम में डॉ. पी.आर. घोष, डॉ. अनिर्वाण घोष,डॉ. अमृता घोष समेत नर्सिंग होम के अन्य कर्मचारी,स्थानीय गणमान्य व्यक्ति और समाजसेवी उपस्थित रहे।

इस अवसर पर डॉ. अनिर्वाण घोष ने बताया कि पश्चिम बर्धमान जिले में किसी छोटे नर्सिंग होम में पहली बार सोलर पैनल लगाया गया है। इससे न केवल पर्यावरण की सुरक्षा सुनिश्चित होगी बल्कि नर्सिंग होम को भी हर महीने लगभग 1500 यूनिट बिजली की बचत होगी। बची हुई बिजली को कंपनी को वापस बेचकर नर्सिंग होम को अतिरिक्त लाभ भी होगा। उन्होंने यह भी कहा कि फिलहाल 10 किलोवाट का पैनल लगाया गया है, जिसे आगे चलकर 30 किलोवाट तक बढ़ाया जाएगा।विधायक तापस बनर्जी ने इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि यदि हर कोई पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कदम उठाएगा, तो हम आने वाली पीढ़ियों को एक स्वच्छ और बेहतर धरती उपहार में दे पाएंगे।

About The Author

related posts

Leave a Comment

Translate »