रानीगंज- रानीगंज के 91 नंबर वार्ड पार्षद राजू सिंह और रानीगंज बोरो 2 चेयरमैन मुजम्मिल शहजादा के बीच चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा अब इसमें रानीगंज टीएमसी अल्पसंख्यक सेल के अध्यक्ष नियाज अहमद ने भी अपनी राय जाहिर करते हुए एक प्रेस मीट की इस दौरान उन्होंने कहा कि 91 नंबर वार्ड पार्षद राजू सिंह ने मुजम्मिल शहजादा पर जो भी इल्जाम लगाए हैं वह पूरी तरह से गलत है नियाज अहमद ने राजू सिंह पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वह हैं तो टीएमसी के पार्षद लेकिन वह अंदर ही अंदर भाजपा के साथ मिले हुए हैं और भाजपा के साथ उनका रिश्ता बन रहा है यही वजह है कि इस क्षेत्र में भाजपा को मजबूती प्रदान करने के लिए राजू सिंह इस तरह के बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब से राजू सिंह इस वार्ड के पार्षद बने हैं तब से ही यहां पर विकास कार्य नहीं हुआ है। खासकर 91 नंबर वार्ड गिरजा पाड़ा के जो चार अल्पसंख्यक बहुल बूथ हैं वहां पर कुछ भी काम नहीं हुआ है । इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस वार्ड में जब में कहीं कोई समस्या होती है या जनता किसी मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन करती है तो वहां पर राजू सिंह नजर नहीं आते। वहां पर सिर्फ चेयरमैन मुज़्ज़मिल शहजादा ही सामने रहते हैं। नियाज़ अहमद ने आगे कहा कि वह संगठन को देखते हैं इसलिए उनको यह नहीं पता कि निगम से मिलने वाला फंड पार्षद द्वारा कहां खर्च किया गया लेकिन यह सच्चाई है कि पार्षद को फंड मिलता है ऐसे में इसका जवाब राजू सिंह को ही देना होगा कि कॉरपोरेशन से उन्हें पार्षद होने के नाते जो फंड मिला था वह कहां खर्च हुआ और गिरजा पाड़ा में कोई काम क्यों नहीं हुआ। उन्होंने साफ आरोप लगाया कि राजू सिंह अंदर ही अंदर भाजपा और वामपंथियों को यहां पर मजबूत कर रहे हैं और टीएमसी की जड़ें खोद रहे हैं। हालांकि इस बारे में जब हमने राजू सिंह से बात की तो उन्होंने नियाज अहमद द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया उन्होंने कहा कि आज जो नियाज अहमद उनपर भाजपा के करीब होने का आरोप लगा रहे हैं उन्होंने खुद पिछले नगर निगम और लोकसभा चुनाव में जनता से वामपंथियों के समर्थन में मतदान करने को कहा था इसके समर्थन में राजू सिंह ने कुछ मैसेज दिखाए कुछ रिकॉर्डिंग भी सुनाए जिससे उन्होंने साबित करने की कोशिश की की उन पर आरोप लगाने वाले नियाज अहमद ने पिछले चुनाव में विपक्ष के समर्थन में काम किया था।इसके साथ ही राजू सिंह ने कहा कि जो लोग उन पर जमीन माफिया होने का आरोप लगा रहे हैं उनके अपने चरित्र कैसे हैं इसके बारे में लोगों से अगर जानकारी हासिल की जाए तो लोग बता देंगे कि राजू सिंह कैसा है और राजू सिंह पर आरोप लगाने वाले लोग कैसे हैं राजू सिंह ने उन पर आरोप लगाने वाले लोगों से अपने गिरेबान में झांकने को कहा। राजु सिंह ने आगे कहा कि उनके पार्षद बनने के बाद उनके वार्ड में विकास का काम तेजी से हुआ है और उन्होंने कभी भी अपने वार्ड में विकास कार्यों को लेकर कोई भेदभाव नहीं किया है। उन्होंने कहा कि 91 नंबर वार्ड में कई अवैध काम हुए हैं चाहे वह तालाब की भराई हो या पेड़ों की कटाई हो। राजू सिंह ने साफ कहा कि त्योहारों का मौसम बीत जाने के बाद वह इन सब अवैध गतिविधियों पर कार्रवाई करेंगे और जो भी इसमें संलिप्त हैं उनके खिलाफ कार्रवाई करने की पहल करेंगे इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि बर्न कंपनी में लगातार चोरियां हो रही हैं इसके पीछे किसका हाथ है यह भी जनता जानती है उनको अलग से कुछ कहने की आवश्यकता नहीं है राजू सिंह ने कहा की जो लोग ममता बनर्जी के विकास कार्यों के बावजूद पार्टी का नुकसान पहुंचा रहे हैं वही आज बड़ी-बड़ी बातें कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि उनके वार्ड में जो भी अवैध गतिविधियां चल रही हैं उसके बारे में दस्तावेज जुटाने का काम वह कर रहे हैं और जैसे ही उनके पास सारे सबूत आ जाएंगे वह मेयर के साथ-साथ प्रशासन के विभिन्न स्तरों पर शिकायत दर्ज कराएंगे और किस तरह से रानीगंज में कुछ लोग पार्टी के अंदर रहकर पार्टी को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं इसके बारे में वह मुख्यमंत्री को भी ईमेल करेंगे।