Home Breaking News डायलिसिस मरीज को आत्महत्या से बचाया, आगे का खर्च उठाएंगे विधायक

डायलिसिस मरीज को आत्महत्या से बचाया, आगे का खर्च उठाएंगे विधायक

by Bengal Media
पांडवेश्वर – पांडवेश्वर विधानसभा के जेमुआ गांव के निवासी अनुप दास पिछले दस साल से किडनी की गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं और अपने ही खर्च पर डायलिसिस करा रहे थे। परिवार में न पत्नी, न माँ और न ही बच्चे होने की वजह से अनुप गहरे अवसाद में चले गए और आत्महत्या का कदम उठाने का प्रयास किया।गले में फंदा लगाकर जान देने से पहले उनकी पत्नी और माँ ने देख लिया, जिसके बाद शोर मचाने पर ग्रामीण जुट गए। तत्काल ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक नरेन्द्रनाथ चक्रवर्ती को सूचना दी।विधायक नरेन्द्रनाथ चक्रवर्ती तुरंत अनुप दास के घर पहुँचे और उनके इलाज के लिए डायलिसिस की व्यवस्था कर दी। साथ ही उन्होंने यह जिम्मेदारी ली कि आगे से मरीज के इलाज का सारा खर्च वे स्वयं उठाएंगे।मरीज की पत्नी निबेदिता दास ने भावुक होकर कहा मेरे पति को मौत के मुंह से खींचकर वापस लाए हमारे नरेन दा। हम पूरी तरह निराश थे, हमारे लिए वे किसी भगवान से कम नहीं।वहीं विधायक नरेन्द्रनाथ चक्रवर्ती ने कहा की यह मेरा कर्तव्य है। अगर मुझे पहले जानकारी दी जाती तो मैं बहुत पहले ही मदद करता।

About The Author

related posts

Leave a Comment

Translate »