Home Breaking News नकली दवाओं की रोकथाम और जीएसटी हटाने की मांग, जागरूकता अभियान तेजनकली दवाओं से सेहत को खतरा, भारी छूट देने वाली दुकानों से सतर्क रहने की अपील

नकली दवाओं की रोकथाम और जीएसटी हटाने की मांग, जागरूकता अभियान तेजनकली दवाओं से सेहत को खतरा, भारी छूट देने वाली दुकानों से सतर्क रहने की अपील

by Bengal Media
रानीगंज- दवाओं पर जीएसटी हटाने और नकली दवाओं की बिक्री पर रोक लगाने सहित विभिन्न मांगों के समर्थन में रविवार को बंगाल केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन द्वारा नेताजी मोड़ के निकट एक पथसभा का आयोजन किया गया। इस सभा में रानीगंज जोन के अध्यक्ष महेश सराफ, संपादक तिमिर बरण मंडल,गोपाल आचार्य,डॉक्टर एस.माजी समेत बड़ी संख्या में संगठन के सदस्य उपस्थित थे।सभा को संबोधित करते हुए महेश सराफ और तिमिर बरण मंडल ने कहा कि नकली दवाओं की वजह से लोगों की सेहत को गंभीर नुकसान पहुंच सकता है। उन्होंने नागरिकों से मान्यता प्राप्त दुकानों से ही दवा खरीदने, हर दवा पर कैश मेमो लेने और क्यूआर कोड जांचने की अपील की। साथ ही, सरकार से दवाओं पर लगाए गए जीएसटी को हटाने की मांग भी की।संगठन के सदस्य गोपाल आचार्य ने कहा कि नकली दवाओं की बिक्री पूरे पश्चिम बंगाल सहित रानीगंज में भी तेजी से बढ़ रही है, जिससे लोगों की सेहत को भारी नुकसान हो रहा है। उन्होंने कहा कि अगर एक सही दवा इंसान की सेहत को ठीक कर सकती है, तो एक नकली दवा उसे बिगाड़ भी सकती है। इसलिए लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है और बिना कैश मेमो के कोई भी दवा न खरीदने की सलाह दी।उन्होंने इस बात पर भी चिंता जताई कि कुछ दवा दुकानें 70% तक छूट देने के दावे करती हैं, जो संदिग्ध हो सकता है। उन्होंने नागरिकों से ऐसे भारी छूट के प्रलोभन में न फंसने की अपील की, क्योंकि इससे उनकी सेहत को गंभीर खतरा हो सकता है।सभा में मौजूद वक्ताओं ने कहा कि एक सभ्य समाज के नागरिक होने के नाते सभी को नकली दवाओं के खिलाफ जागरूक होना चाहिए। उन्होंने सरकार से नकली दवाओं की बिक्री पर कड़ी कार्रवाई करने और जीएसटी हटाने की मांग दोहराई।

About The Author

related posts

Leave a Comment

Translate »